ग्रामीण प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओं क निखने का मिलता है अवसर: सविता चौधरी
बादशाहपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
गुडगांव। तंवर सपोर्ट्स क्लब बादशाहपुर के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार लखेरा, महिला कांग्रेस पलवल की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी, सोहना के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रोहताश बेदी, धमर्तपाल राठी, राजू नेतसजी व संयोजक बलेश्वर तंवर आदि मुख्यरूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता में अनेकों टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ग्रामीण प्रतियोगिताएं बढा़ती हैं आपसी भाईचारा: सविता चौधरी
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस पलवल की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी ने कहा कि कबड्डी हमारा प्रचीन खेल है। उन्होंने कहा कि इस तरह की ग्रामीण प्रतियोगिताओं से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है वहीं ग्रामीण प्रतिभाओं को भी निखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत निश्चित है। इसलिए खिलाडी खेल को खेल की भावना से खेलें। विजयी होने से जहां खिलाडी का होंसला बढ़ता है और वह जिदंगी में और बडा करने की हिम्मत पैदा करता है वहीं हार से भी भविष्य में जीत का लक्ष्य बनाकर कडा परिश्रम करने का संदेश मिलता है।
ये हुए सम्मानित
समारोह में महिला कांग्रेस पलवल की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी व किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार लखेरा को सम्मानित भी किया गया।

फोटो- तंवर सपोर्ट्स क्लब बादशाहपुर के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता में सम्मानित होते महिला कांग्रेस पलवल की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी व अन्य।