अंतर्राष्ट्रीय

लूकरी पहलवान ने आंचल छाया अनाथ आश्रम में मनाया अपने भाई सुनील का जन्मदिवस

बेसहारा बच्चों को जन्मदिवस पर बांटी किताब व बैग, भंडारे का भी आयोजन

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,1 फरवरी। पृथला के पूर्व सरपंच लूकरी पहलवान ने अपने भाई सुनील का जन्मदिवस बृहस्पतिवार को बघौला स्थित आंचल छाया अनाथ आश्रम में बेसहारा बच्चों के बीच मनाया। इस मौके पर उन्होंने आश्रम की संचालक माता संतोष देवी के पैर छूकर आर्शीवाद लिया और आश्रम के बच्चों को किताबें व बैग भी बांटे। इस दौरान आश्रम में एक भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें सैकाडों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
मानवता की सच्ची सेवा ही सबसे बडा पुणीत कार्य: सुनील
इस मौके समाजसेवी सुनील ने कहा कि मानवता की सेवा ही सही मायनों में सबसे बडा पुण्य का कार्य है इसलिए उनके भाई लूकरी पहलवान ने मेरा जन्मदिवस आंच छाया अनाथ आश्रम में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां उन्हें दिली सुकून मिला है वहीं गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करने का भी संदेश गया है। उन्होंने जन्मदिवस पर एकत्र हुए सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर उधम गुरूजी, बिक्रम गदपुरी, प्रदीप भिडूकी, नीरज बंसल, रामनिवास तंवर, धीरू भाई, बब्ली, दीपक डागर जाजरू, कुलबीर देशवाल, मांगेराम कटारिया, डॉ. प्रवीण, ङ्क्षरकू पार्षद, मनोज आदि सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button