
फोटो-जैस्मिन रावत।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,28 फरवरी। बहीन निवासी जैस्मिन रावत ने एक बार फिर से टेनिस में अपना परचम देश स्तर पर लहरा दिया है। असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया के ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2024 में महिला टेनिस प्रतियोगिता में जेस्मिन ने सिल्वर मेडल जीतकर पलवल जिले का नाम देश स्तर पर रोशन किया है। जैस्मिन रावत की इस बडी उपलब्घि पर इलाके में हर्ष की लहर दौड गई है तथा परिजनों व समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ मिठाई खिलाकर सिल्वर गर्ल का जोरदार स्वागत किया।
जजपा नेता भावना रावत की पुत्री हैं जैस्मिन रावत
मूलरूप से पलवल जिले के बहीन गांव निवासी जैस्मिन रावत जजपा हरियाणा की महिला प्रदेश सचिव भावना रावत की पुत्री हैं तथा रावत पाल के प्रमुख पंच करण सिंह नंबरदार की पौत्री हैं व तेवतिया पाल के प्रमुख पंच लक्ष्मण सिंह तेवतिया की देहवती है।
एशियन गेम्स व ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए जी-जान से जुटी है जैस्मिन-डॉक्टर ओमवीर रावत
जैसमीन रावत के पिता डॉक्टर ओमवीर सिंह रावत ने बताया कि देश स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने से बिटिया में काफी ऊर्जा और जोश उत्पन्न हुआ है तथा उनका इरादा कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स व ओलंपिक में मेडल जीतकर अपने गांव, जिला व राज्य का नाम विश्व स्तर पर रोशन करना है। बेटी की कडी मेहनत और लगन से उन्हें विश्वास है कि एक दिन उनकी बेटी ओलंपिक में भी गोल्ड लाकर पलवल जिले का नाम विश्व में रोशन करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जैस्मिन रावत अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर कडी मेहनत कर रही है और पदक लाने का एक जनून सवार है।