बच्चों के मानसिक और शारिरिक विकास में शिक्षा के साथ खेलों का बडा महत्व: एसपी लाल
डीपीएस पलवल की नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के 200 से अधिक खिलाडियों ने लिया भाग

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 3 मार्च। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने कहा है कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व होता है जितना की शिक्षा का। खेल प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होती हैं। डीपीएस ने हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेलों के बढावे पर भी फोकस रहा है। श्री लाल रविवार को डीपीएस में आयोजित नेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए 200 से अधिक खिलाडियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में एडजेस्टेबल स्केटर, क्वार्डस स्केटर, इलाइन स्केटर, आर्टिस्टिक स्केटर आदि विभिन्न प्रकार की स्केटस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रीमती रानी लाल, प्रिंसीपल हरीश सचदेवा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सांधा भी विशेष रूप से मौजूद थीं।
खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि अब कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता कर बना सकते हैं अपना कैरियर: रानी लाल
कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती रानी लाल ने कहा कि खिलाडियों के हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता कर अपना कैरियर बना सकता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में भावी पीढ़ी की रुचि का न केवल ध्यान दिया जाता है बल्कि उन्हें प्रतिभा दिखाने के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल का प्रयास रहता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।