साफ-सफाई और हाइजीन के प्रति जागरूक हों ग्रामीण लडकियां: प्रेरणा कालडा
महिला दिवस पर स्कूली छात्राओं को विरित किए सेनेट्री नैपकिन

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 7 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला कौशल विकास ट्रस्ट के संयोजन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय इस्लामाबाद पलवल में सेनेट्री नैपकिन वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस नेता एवं महिला कौशल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रेरणा कालडा द्वारा स्कूली छात्राओं को सेनेट्री नैपकिन वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर राजेश द्वारा की गई जबकि कृष्णा आदि स्टाफ भी मुख्यरूप ये मौजूद रहा।
भले ही जमाना तेजी से विकास की ओर भागता दिखाई देता है बावजूद इसके ग्रामीण युवतियां शर्मातीं हैं: प्रेरणा कालडा
महिला कौशल विकास ट्रस्ट की चेयरपर्सन प्रेरणा कालडा ने कहा कि भले ही जमाना तेजी से विकास की ओर भागता दिखाई देता है बावजूद इसके आज भी ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां शर्म और पारिवारिक हालात के चलते मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हंै जिसकी वजह से वह कई तरह की बीमारियों का शिकार भी हो जाती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए उनके ट्रस्ट द्वारा पहले भी कई बार स्कूलों में छात्राओ को सेनेटरी नैपकिन बांटे जा चुके हैं साथ ही साफ-सफाई और हाइजीन के प्रति उन्हें जागरूक भी किया जाता है। उन्होंने लडकियों से सफाई और हाइजीन के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की।