अंतर्राष्ट्रीय

प्रताप कुंडू बने कुंडू पाल/खाप के प्रधान

कुंडू पाल/खाप के 8 गावों की पंचायत में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 27 मार्च। जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं देश के प्रसिद्ध उद्योगपति प्रताप सिंह कुंडू को पलवल जिले की कुंडू पाल/खाप का प्रधान चुना गया है। उनका चुनाव आज बृहप्तिवार को जिले के बडे गांव अल्लिका स्थित बाबा मंशाराम की कुटी पर कुंडू पाल/खाप के 8 गांवों की हुई पंचायत में सर्वसम्मति से किया गया। इस पंचायत की अध्यक्षता देवीराम कुंडू ने की जबकि इसमें गांव अल्लीका, ककराली, यादूपुर, रजोलका, कैराका, लालवा, कारना व गेलपुर के सैकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पंचायत से पूर्व उपरोक्त सभी गावों में इस पंचायत के लिए मुनादी कराई गई जिसके बाद कुंडू पाल/खाप के 8 गांवों के प्रधान का चयन किया गया। पंचायत में ही नवनियुक्त प्रधान का पगडी भेंट कर शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
समाज के विकास व भाईचारे को बढाने पर अग्रसर रहेंगे: प्रताप कुंडू
इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान प्रताप सिंह कुंडू ने कहा कि कुंडू पाल/खाप ने समाज की यह बडी जिम्मेवारी सोंपी है वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे को मजबूत करने के साथ-साथ कुंडू खाप के विकास के लिए तत्पर रहेंगे और समाज के लिए बढ़-चढक़र कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी वह सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
पंचायत में कुंडू पाल/खाप के प्रमुख लोगों में बीर सिंह, पतराम मेम्बर, गंगाराम मैनेजर, सविता चौधरी, सतबीर ठेकेदार, लाला मेम्बर, रतन चैयरमेन, रतन मेंबर, रणधीर, खेमचन्द कुण्डू, देवीराम, श्यामवीर कैराका, विजय नम्बरदार, देवेंद्र यादुपुर, भीम कैराका, नाहर सिंह, बिजेन्द्र यादूपुर, रोहताश ठेकेदार, हरपाल कुण्डू, रिसाल सिंह, हरबीर चैयेरमैन, ईश्वर आदि विशेष रूप से मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button