अंतर्राष्ट्रीय

अश्वनी त्रिखा के जन्मदिवस पर जुटी हजारों लोगों की भीड ने सीमा त्रिखा को दर्शाया जमीनी नेता

भले ही एमएलए/मंत्री नहीं रहे फिर भी फरीदाबाद के लोगों के दिलों में बसती हैं सीमा त्रिखा

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 मार्च। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा के पति अश्वनी त्रिखा का जन्मदिवस बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। सुबह-सवेरे से ही उनके सेक्टर-21 स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा। न केवल बडखल विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे फरीदाबाद जिला से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच अपने नेता को बधाई देकर साबित कर दिया कि आज भी फरीदाबाद के लोगों के दिलों में सीमा-अश्वनी त्रिखा बसते हैं। इस मौकेे पर त्रिखा समर्थकों को जोश देखने लायक था और उन्होंने जहां सैंकडों की संख्या में केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं कार्यकर्ताओं ने ढोल और बाजे की धुन पर जमकर थिरकेे। कार्यकर्तओं के असीम प्यार व स्नेह से वशीभूत अश्वनी त्रिखा व सीमा त्रिखा और उनकी लाडली बिटिया एडवोकेट दिशा उर्फ गोगला ने भी उनका खुलकर साथ दिया। जन्मदिवस पर हजारों लोगों की मौजूदगी ने एक तरह से दर्शा दिया कि भले ही सीमा त्रिखा आज विधायक व मंत्री नहीं हैं लेकिन वह लोगों के दिलों पर राज करतीं है।
सच्चाई, ईमानदारी एवं सादगी की मिशाल हैं सीमा त्रिखा
बता दें कि आज के राजनैतिक परिवेश में फरीदाबाद में भाजपा में हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा एक ऐसा चेहरा हैं जो सही मायनों में भाजपा की नीति ओर रीति पर खरा उतरतीं हैं। क्योंकि वह ऐसी महान सख्शियत हैं जो सत्ता के शिखर पर रहकर भी सादा जीवन व्यतीत करती हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा पूर्व में पार्षद से लेकर 2 बार विधायक और हरियाणा में मंत्री रहकर अपने आपको ईमानदारी के चोले में ढ़ालकर साबित कर चुकी हैं कि बड़े पदों पर रहकर भी ईमानदारी से राजनीति की जा सकती है। हरियाणा की राजनीति में सत्ता के शिखर पर होते हुए भी अपना समस्त जीवन सादगी और ईमानदारी से व्यतीत करते हुए न केवल बडखल विधानसभा को प्रगति की राह पर अग्रसर किया है बल्कि फरीदाबाद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए किसी न किसी रूप में मददगार बनकर एक सच्ची ईमानदार नेता के रूप में जनसेवक की छवि बनाई है, जो एक मिसाल बन गई है। आज न केवल बडखल, फरीदाबाद बल्कि हरियाणा के कई जिलों में लाखों लोग श्रीमती सीमा त्रिखा जी व अश्विनी त्रिखा को अपना आदर्श मानते हैं। और अगर में यूं कहूँ कि सीमा त्रिखा ने सही मायनों में राजनीति में ईमानदारी की मिसाल पेश कर आज की राजनीति के मायने ही बदल दिये हैं, और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ईमानदारी की राजनीति को बल देकर हरियाणा में भाजपा की छवि को निखारने का कार्य किया है। उच्च शिक्षित होने के साथ उनमें प्रशासनिक क्षमता भी है। एक चरित्रवान होने के साथ-साथ दबंग महिला का टेग भी उन्हीं के नाम है।
लोगों के दिलों में बसते हैं अश्वनी त्रिखा
पूर्व मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा के पति अश्विनी त्रिखा भी फरीदाबाद के जाने माने वरिष्ठ वकील के साथ-साथ नेकदिल इंसान हैं जिनकी समूचे फरीदाबाद के हर वर्ग के लोगों में गहरी जमीनी पकड है। जिसका लाभ भी भाजपा को मिलता है। आज उनके जन्मदिवस पर जुटी लोगों की भीड ने दर्शा ही दिया कि फरीदाबाद के लोगों के दिलों में बसते हैं सीमा-अश्वनी त्रिखा।

फोटो- वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा के जन्मदिवस पर स्वागत करते कार्यकर्ता व साथ हैं पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, बिटिया एडवोकेट दिशा उर्फ गोगला।
फोटो- वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा के जन्मदिवस पर स्वागत करते कार्यकर्ता व साथ हैं पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, बिटिया एडवोकेट दिशा उर्फ गोगला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button