अंतर्राष्ट्रीय

डीपीएस बल्लभगढ़ के वार्षिक उत्सव सैक्रोसैंट में सितारों की रहीं गूंज..

अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, सोशल इन्फ्लुएंसर सुश्री नीतू बिष्ट और लखन अर्जुन रावत, प्रसिद्ध गायक सोनू ठुकराल और चैनल ऐंकर ज्योत्सना बेदी ने बच्चों को किया रोमांचित

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 31 मार्च। नेशनल हाईवे-19 सीकरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में आयोजित वार्षिक समारोह सैक्रोसैंट में जहां अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं से बच्चों को लोट-पोट कर दिया वहीं प्रसिद्ध सोशल इन्फ्लुएंसर सुश्री नीतू बिष्ट और लखन अर्जुन रावत की मौजूदगी ने बच्चों व अभिभावकों को खूब रोमांचित किया। वहीं प्रसिद्ध गायक सोनू ठुकराल ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया और चैनल ऐंकर ज्योत्सना बेदी ने बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहकर खूब समां बांधा। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस अनूठे भव्य कार्यक्रम में अनेकता में एकता का संदेश दिया जो नजारा देखने लायक था। सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित कर शुरू हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल व श्रीमती रानी लाल ने की जबकि संयोजन प्रिंसीपल डॉ. आरती के नेतृत्व में किया गया। जबकि इस मौके पर हरबंस लाल सरदाना, भरत सरदाना भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कवि दिनेश रघुवंशी ने चकाचौंध, मंहगाई व समाजिक कुरूतियों पर कसा तंज
कार्यक्रम में विख्यात अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने आज के आधुनिक युग की चकाचौंध में मदमस्त बच्चों पर कुछ इस तरह से अपनी कविताओं से चोट कर जहां आज के हालातों पर खुलकर व्यंग कसा- सुनाई लोरियां जिसको-वहीं आज ताना सुनाता है और जिसे गिनती सिखाई, वहीं गलतियां मेरी गिनाता है.. वहीं बच्चों में देशभक्ति व संस्कारों पर आधारित अपनी कविताओं से उनमें देशभक्ति का जज्बा भी जगा दिया। वहीं मंहगाई पर चोट करते हुए कुछ इस तरह से व्यंग कसा, बहुत मुश्किल चलाना हो गया आमजन को अपना घर, इसी रफ्तार से अगर सरकार टैक्स थोंपती रही तो कहीं लग जाए ना टैक्स सांस लेने पर भी..
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही डीपीएस बल्लभगढ़ का मुख्य लक्ष्य: एसपी लाल
समारोह को संबोधित करते हुए एसपी लाल ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही डीपीएस बल्लभगढ़ का मुख्य लक्ष्य है। जिसके तहत उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को भी दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बच्चों से अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने की अपील करते हुए कहा कि स्कूल का प्रयास रहता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो, जिसके तहत भावी पीढ़ी की रुचि पर न केवल ध्यान दिया जाता है बल्कि उन्हें प्रतिभा दिखाने के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं जिससे के उनकी रूचि अनुसार भविष्य का निर्माण किया जा सके।
प्रिंसीपल ने जताया आभार
वहीं प्रिंसीपल डॉ. आरती ने अपने संबोधन मेें विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिभावकों, सभी अध्यापकों एवं स्टॉफ का भी धन्यवाद किया।


फोटो-डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित वार्षिक समारोह सैक्रोसैंट में बच्चों के साथ अपनी प्रस्तुति देते अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, प्रसिद्ध सोशल इन्फ्लुएंसर सुश्री नीतू बिष्ट और लखन अर्जुन रावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button