अंतर्राष्ट्रीय

किसानों की उपज का जल्द से जल्द हो उठान और भुगतान: राजेश नागर

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने किया पलवल और होडल अनाज मंडी का दौरा

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 9 अप्रैल। हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को पलवल व होडल स्थित अनाज मंडी का दौरा करते हुए किसानों की फसल खरीद के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान अनाज मंडी में खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते हुए अनाज मंडी में मौजूद किसानों से बातचीत करते हुए मंडी में आवश्यक सुधारों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित विभाग व आढ़तियों को किसानों की उपज का जल्द से जल्द उठान करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होडल अनाज मंडी को गार्डन अनाज मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका एस्टीमेट बनाकर भिजवा दिया गया है। मार्डन मंडी बनने से सुविधाओं में विस्तार होगा।
मंडियों में हो पर्याप्त सुविधा- नागर
इस मौके पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री नागर ने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था पूर्ण प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें। अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पूरी संजीदगी बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके मंडी में लाएं।
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से तत्पर है। अनाज मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अनाज मंडी परिसर का दौरा करते हुए खरीद प्रक्रिया, स्टोरेज का प्रबंध, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अनाज मंडी में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसानों को मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों के लिए पेयजल, छायादार स्थान और स्वच्छता जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
व्यापारियों के साथ भी की बैठक
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने मंडी प्रशासन और व्यापारियों के साथ एक मीटिंग भी की। उन्होंने आढ़तियों और व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है, जिससे किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल खरीद से लेकर भुगतान तक की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए। सरकार किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
उपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को दी जानकारी
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर के पलवल स्थित अनाज मंडी में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला की अनाज मंडियों में फसल खरीद का कार्य व्यवस्था पूर्ण तरीके से सरकार के दिशा-निर्देशानुसार किया जा रहा है। वहीं मंडियों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम पलवल ज्योति एसडीएम होडल बेलीना, डीएफएससी सौरभ चौयल, पूर्व चेयरमैन होडल मनोज रावत, मार्केट सचिव देवेंद्र ढुल, अनाज मंडी के प्रधान नरबीर दलाल सहित किसान व आढ़ती व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button