हरियाणा के लोगों को टिप्पल इंजन की भाजपा सरकार पर भरोसा: कृष्णपाल गर्जर
वीरेन्द्र शर्मा के संयोजन में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पलवल में जोरदार स्वागत

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 1 अप्रैल। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता कृष्णपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश विकास के मामले में शिखर पर है तथा देश में भाजपा के 10 साल बेमिशाल बनकर उभरे हैं। यही कारण है कि हरियाणा में भी लोगों ने ट्रिप्पल इंजन की भाजपा सरकार को चुना है। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश में ऐसे नेता हैं जिनपर देश की जनता को विश्वास है, जबकि कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए क्या है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देशभक्त मोदी जैसे नेता हैं तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त पारिवारिक पार्टियों के नेता हैं। श्री गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा गुडग़ांव के प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा द्वारा पलवल में आयोजित स्वागत समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला भी विशेष तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में उनका पगडी पहनाकर एवं फूलों की बडी माला से जोरदार सम्मान किया गया। समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नगर सुधार न्यास के पूर्व चेयरमैन डॉ. चन्द्रसैन शर्मा के संयोजन में किया गया। जबकि अध्यक्षता पंडित लेखराज शर्मा ने की।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक एवं भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश महामंत्री दीपक मंगला, पूर्व केबिनेट मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भगत सिंह घुघेरा, गुडगांव से पूर्व चेयरमैन जीएल शर्मा, अमित भारद्वाज गुडगांव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर, जिला उपाध्यक्ष राजीव कत्याल, पवन अग्रवाल, सचिन जैन, मोनू कालड़ा होडल, सतीश बैंसला, पूर्व चेयरमैन रामी सरपंच, मुकेश शर्मा, भाजपा की महिला नेता श्रीमती रीना अग्रवाल, रोटरी क्लब पलवल संसकार की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. अंजलि जैन, आजाद पाठक, विष्णु गौड तथा पार्षद बांके आदि सैकडों की संख्या में गणमाण्य लोग मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं की बदौलत मिली तीसरी बडी जीत: गुर्जर
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने देश की सबसे बडी पंचायत लोकसभा सदस्य के रूप में लगातार अपनी तीसरी जीत जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत को देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हंै और कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही सही मायनों में कार्यकर्ताओं की पार्टी है यहां कार्यकर्ताआ ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री की कुर्सी पर विराजमान होता है। जबकि कांग्रेस परिवारवाद और भाई-भतीजावाद से घिरी पार्टी है। उन्होंने कार्यर्काओं को विश्वास दिलाया कि एक-एक कार्यकर्ता द्वारा किए गए परिश्रम का उन्हें ज्ञान है और वह उनके सम्मान को गिरने नहीं देंगे।
पलवल के विकास में नहीं रहने देंगे कोई कमी: कृष्णपाल गुर्जर
श्री गुर्जर ने पलवल के विकास पर फोकस करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में पलवल ने जो विकास की रफ्तार पकडी है उसे आगे भी और अधिक तेज गति से जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के नॉन स्टॉप विकास कार्यों में कोई अडचन व धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला पलवल शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटिड़ पुल बनाया गया है, जिसके बनने से पलवल में यातायात सुगम और सरल हुआ है। वहीं सरकार ने केएमपी-केजीपी व बडोदरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया। साथ ही साथ पलवल में रसूलपुर रोड व बामनीखेड़ा में आरओबी का निर्माण कराया है। पलवल जिला के गांव दूधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी, पलवल के पेलक में मैडिकल कालेज लाना हो व केजीपी पर उतार चढ़ाव बनवाना हो, यमुना नदी पर पुल का निर्माण करवाना हो, फरीदाबाद से पलवल तक की घंटों की दूरी मिनटों में तय करना हो सहित पलवल में विभिन्न जगहों पर महिला कालेज सहित अन्य विकास कार्य वर्तमान सरकार द्वारा कराए गए हैं, और विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
पिछले दस वर्ष रहे पलवल के विकास के नाम: दीपक मंगला
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में मजबूत विकासोन्मुखी शासन ने मेरे विधायक काल में समूचे पलवल में प्रगति के मार्ग को प्रशस्त किया है। यहां सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए लोगों के सामूहिक प्रयास से पलवल में विकास की रफ्तार पकडी है और आज पलवल कनेक्टिविटी में देश का नंबर वन शहर बन गया है। गांव से लेकर शहर तक सौंदर्यकरण सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। पलवल को साफ-स्वच्छ, जाममुक्त व अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास किए गए हैं तथा आज उन योजनाओं को मूरत रूप प्रदान हो रहा है, जिससे आने वाला समय पलवल के विकास का होगा तथा पलवल जिला का और अधिक तेज गति से विकास होगा।
वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया सभी का आभार
वहीं कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता वीरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे।