अंतर्राष्ट्रीय

मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में बढ़ रहा आगे: कृष्णपाल गुर्जर

पूर्व मंत्री करतार भडाना केे फार्म हाऊस पर चाय पर चर्चा करने पहुंचने केन्द्रीय राज्यमंत्री

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 27 अप्रैल। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत-2047 विजन देश की आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक भारत देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए सरकार का दूरदर्शी विजन है। उन्हें पूरा भरोसा है कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से आतंकवादियों और देश के दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अवश्य ही विकसित भारत बनेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है। हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है और एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है। केन्द्रीय राज्यमंत्री अपने चाचा एवं पूर्व मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता करतार सिंह भड़ाना के गांव अनंगपुर स्थित फार्म हाऊस पर पहुंचने के बाद उपस्थित लोगों से चाय पर चर्चा के दौरान कहीं। इस मौके पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने केन्द्रीय राज्य मंत्री का अपने कार्यालय पर आने पर स्वागत किया और पिछले दिनों फरीदाबाद में हुए निकाय चुनावों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद और केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व में हुए चुनावों में हुई प्रचण्ड जीत के लिए भी उन्हें बधाई दी।
आतंकवाद को मुंहतोड जवाब देगी मोदी सरकार: कृष्णपाल गुर्जर
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से कश्मीर के पहलगाम में हुई दर्दनाक घटना में हिन्दुओं को मारने वाले आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात रखी। जिस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि आपकी भावनाओं पर केन्द्र की मोदी सरकार पूरी तरह से काम कर रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सरकार आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देगी और पाकिस्तान को आतंक को शह देने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार आंतक व आतंकवादियों को जड़ से समाप्त करेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुर्नावृति न हो सकें।
मोदी-सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश में घूम रहा विकास का पहिया: करतार भडाना
हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने भी कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में नायब सरकार का विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। अब ट्रिपल ईंजन की सरकार बनने के लिए हरियाणा में और तेजी से कार्य होगें। उन्होंने कहा कि जहां तक बात आतंकवाद की है तो पाकिस्तान को पूरा अहसास हो गया है कि अब उनकी इन नापाक हरकतों को नहीं नजरअंदाज किया जाएगा। विश्व के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के साथ खड़े हो गए है और अब इस आतंकवाद को जड़ से खत्म करके ही सरकार चैन लेगी।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ नेता ओमपाल टोंगर, पार्षद विरेन्द्र उर्फ बिन्दे भड़ाना, कुलदीप हरसाना, मधु भड़ाना, संदीप टोंगर, महिपाल यादव, रामनिवास भड़ाना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button