
फोटो-राकेश तंवर पृथला।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 23 अप्रैल। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर पृथला ने कहा है कि पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण हरकत न केवल मानवता पर आघात है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी चुनौती देता है। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हरकत बहुत ही शर्मा घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस निंदनीय कृत्य का जवाब दृढ़ता और कठोरता से दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की कुत्सित हरकत करने का दुस्साहस न कर सके। साथ ही, हम इस जघन्य घटना में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा उनके परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट करते हैं। सरकार शहीदों के परिजनों को सहयोग करें।
केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरीके से असफल: राकेश तंवर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर पृथला ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरीके से असफल है। सरकार केवल दावे करती है जबकि हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। बार-बार आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे हमले भाजपा सरकार की नीतियों की पोल खोल रहे है। सुरक्षा के नाम पर कभी सैनिकों को तो कभी आम नागरिकों को मरवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री देश-विदेश की यात्राओं पर रहते हैं। देश आज पूरी तरीके से असुरक्षित है, चारों तरफ अपना अफरा-तफरी का माहौल है। भाजपा की मोदी सरकार को पहलगांव में हुए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।