
फोटो- मंत्री विपुल गोयल, राजेश नगर व गौरव गौतम पलवल में बनने वाले महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण करते हुए, साथ हैं डॉ. हरेन्द्र राणा।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 3 मई। हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सरकार की ओर से प्रदेश में लागू की गई नई शिक्षा नीति भारतीय परंपरा और संस्कृति के अनुसार है और यह भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के साथ-साथ विश्व गुरु भारत बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल शनिवार को न्यू सोहना रोड़ स्थित महाराणा प्रताप भवन में आयोजित समारोह में महारानी पद्मावती महिला महाविद्यालय भवन के प्लान एवं प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में हरियाणा के हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर भी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने की। समाारोह में कार्यक्रम के संयोजक एवं महाराणा प्रताप भवन व श्री सीताराम समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य एचपीएससी डॉ. हरेंद्रपाल राणा के संयोजन में अतिथियों का पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर इस अवसर पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा, पूर्व मंत्री संजय सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरा तोमर, सचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष दिनेश मंगला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गल्र्स कॉलेज के अंदर देश की ऐसी पीढ़ी का निर्माण होगा जो देश के विकास में अहम भूमिका अदा करेगी: विपुल गोयल
इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महारानी पद्मावती गल्र्स कॉलेज ज्ञान का मंदिर बनेगा जहां हमारी बहन-बेटियां अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगी। इस कॉलेज के अंदर देश की ऐसी पीढ़ी का निर्माण होगा जो देश के विकास में अहम भूमिका अदा करेगी और आगे चलकर भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देगी। उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती का जीवन हमारी बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। इस कॉलेज का नाम वीरांगना रानी पद्मावती के नाम पर रखने से यहां पढऩे वाली बहन-बेटियों को हमेशा प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रयास है कि प्रदेश के हर 30 किलोमीटर में बहन-बेटियों के लिए महाविद्यालय का निर्माण करवाया जाए ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर न जाना पढें। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षक और शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि आचार्य वह है जो अपने आचरण से आदर्श प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि वे इस कॉलेज के निर्माण में तन-मन-धन से पूरा सहयोग करेंगे।
बहन-बेटियों के लिए वरदान साबित होगा महारानी पद्मावती गल्र्स कॉलेज: राजेश नागर
हरियाणा सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि महारानी पद्मावती गल्र्स कॉलेज का निर्माण महाराणा प्रताप भवन व श्री सीताराम समिति पलवल द्वारा लगभग 5 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है। यह गर्ल्स कॉलेज यहां की हमारी बहन-बेटियों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि जो लड़कियां दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जा सकती, उन्हें महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज में घर के नजदीक ही अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य आपसी सहयोग के साथ आगे बढ़ते है। महिलाओं को शिक्षित करना एक सराहनीय कार्य है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण को पूरा करवाने में जहां भी उनकी जरूरत होगी वे पूरा सहयोग करेंगे।
महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज से युवा पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा: गौरव गौतम
समारोह की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि महारानी पद्मावती के साहस और बलिदान की गौरव गाथा इतिहास में अमर है। पलवल में महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज बनने से इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इस कॉलेज के निर्माण से पलवल जिला की छात्राओं को शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस गल्र्स कालेज के निर्माण का फायदा हर वर्ग को मिलेगा। जब यह कॉलेज बनकर तैयार होगा तो इस कॉलेज में पढऩे वाली छात्राएं देश और प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगी। उन्होंने कॉलेज भवन निर्माण के लिए 31 लाख रूपए की सहयोग राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कायरतापूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
आयोजक ने जताया आभार
समाारोह के संयोजक एवं महाराणा प्रताप भवन व श्री सीताराम समिति के अध्यक्ष हरेंद्रपाल राणा (पूर्व सदस्य एचपीएससी) बताया कि समिति का गठन 1977 में हुआ था तब से यह समिति जनहित और सामाजिक कार्यों में सहयोग करती आ रही है। उन्होंने मुख्य अतिथि सहित सभी गणमाण्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।