
फोटो- बल्लभगढ़ सेक्टर-3 स्थित शिव कालोनी में बिना नोटिस गरीबों के आशियानों तोडऩे के विरोध में पीडितों के समर्थन देते वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड ने पीडि़तों से की मुलाकात, बोले हर स्तर पर लडूंगा आपके हक-हकूक की लड़ाई
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 मई। बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 स्थित शिव कालोनी में बिना नोटिस गरीबों को आशियानों को तोडऩे को लेकर लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज कालोनी में जाकर लोगों से मुलाकात की और इस तोड-फोड की कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की। सुमित गौड़ ने कहा कि करीब 50 साल पुरानी इस कालोनी में लोग वर्षो से अपना जीवन व्यतीत कर रहे है, उन्होंने अपने जीवन भर की पूंजी लगाकर यहां आशियाने बनाए और अधिकारियों ने बिना नोटिस जारी किए उनके आशियाने जेसीबी से धराशायी कर दिए। उन्होंने कहा कि जहां यह कालोनी है, वहां आसपास किसी प्रकार का सडक का चौड़ीकरण भी नहीं होना था, न ही कोई खम्भे इत्यादि लगते थे और यहां कोई अतिक्रमण भी नहीं है, इसके बावजूद इस जनविरोधी सरकार ने गरीबों को उजाडऩे का काम किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नता सुमित गौड़ ने कहा कि अगर प्रशासन को कार्यवाही करनी भी थी तो पहले इन लोगों को नोटिस देते ताकि वह अदालत में जाकर अपने आशियानों की गुहार लगाते, लेकिन सभी नियम व कायदों को ताक पर रखकर यह कार्यवाही की गई और सैकड़ों लोगों को उजाडऩे का काम किया गया।
एक तरफ ‘हर घर योजना’ ’आशियाना’ जैसी योजनाओं के झूठे वायदे करती है, जबकि दूसरी तरफ गरीबों के घर-आसियाने तोड उन्हें बेघर किया जा रहा है: सुमित गौड
वरिष्ठ कांग्रेस नता सुमित गौड़ ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार ‘हर घर योजना’ ’आशियाना’ जैसी योजनाओं के तहत गरीबों को घर देने के झूठे वायदे करती है, जबकि दूसरी तरफ उनकी ही सरकार में अधिकारी हिटलरशाही चलाते हुए बिना नोटिस के गरीबों को उजाड़ देते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार की यह कार्यवाही पूरी तरह से गलत है और वह उनके इस हक-हकूक की लड़ाई में हर तरह से उनके साथ खड़ रहेंगे और संघर्ष करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी फरीदाबाद में है, जब शिव कालोनी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उन्हें मिलने के लिए सेक्टर-12 पहुंचा तो वहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने नहीं दिया। भला यह कैसी सरकार है, जिसमें दलित समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिल भी नहीं सकते और अपनी बात भी नहीं रख सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, यह केवल विकास के दावे करती है, जबकि सच्चाई तो यह है कि यह गरीब विरोधी सरकार है।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से एडवोकेट लखपत राय, संजीव कुमार, रमेश, सैनी जी आदि मौजूद रहे।