शहीद दिनेश शर्मा की शहादत पर समूचे देश को गर्व: बलजीत कौशिक
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने शहीद दिनेश शर्मा को अर्पित की श्रद्वांजलि
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,11 मई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत माता की अस्मिता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवान लांस नायक दिनेश शर्मा को श्रद्वांजलि अर्पित करने के लिए रविवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक अपने साथियों के साथ शहीद दिनेश शर्मा के पैत्रिक निवास गांव नंगला मोहम्मदपुर पहुंचे और शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे वरिष्ठ नेता बलजीत कौशिक के साथ फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता उमेश कौशिक व योगेश तंवर भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
समूचा कांग्रेस परिवार खडा है शहीद परिजनों के साथ: बलजीत कौशिक
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे वरिष्ठ नेता बलजीत कौशिक ने शहीद के पिता दयाराम व परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि एक जवान बेटे का शहीद होना परिवार के लिए काफी दुखद है। ऐसी कोई भी घटना, किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि वह शहीद दिनेश की शहादत को सैल्यूट करते हैं और समूचा कांग्रेस परिवार पूरी तरह से शहीद परिवार के साथ खडा है। उन्होंने कहा कि जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है।
पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए थे दिनेश शर्मा
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय दिनेश कुमार जम्मू-कश्मीर के पुंछ सीमा पर लांस नायक के पद पर तैनात थे और गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हमले में दिनेश शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए थे।