
फोटो-रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति-पत्र देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान।
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज दिला रहा शिक्षा के साथ-साथ रोजगार
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 10 मई। पलवल के नेशनल हाईवे के पास गांव सेवली स्थित रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में चौथे रोजगार मेले में शनिवार को मौके पर ही 465 युवक-युवतियों को नौकरी मिल गई जबकि इस मेले में 2000 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर भाग लिया। रोजगार मेले में नौकरी का ऑफर लैटर मिलेत की बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह खुशी से उझल पडे।
कौन-कौन सी मल्टीनेशनल कंपनियों ने लिया भाग
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के इस चौथे रोजगार मेले में जेबीएम, क्यूका, ब्लिंकिट, रेडटेप, आईसीआईसीआई, एक्सिस, डीमार्ट, जेप्टो, बोनी पॉलिमर, टाटा एआईजी, एचडीएफसी, अमेज़ॅन, मुसाशी, मदरसन जैसी अनेकों मल्टीनेशनल कंपनियों ने भाग लिया और प्रतिभागियों का नौकरी के लिए चयन किया।
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में मल्टीनेशनल कंपनियां खुद कॉलेज आकर देती हैं बच्चों को नैकरी
रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने बताया कि उनका कॉलेज हर साल रोजगार मेले का आयोजन करता है। जिसका मकसद होता कि इलाके की सभी युवक-युवतियों को जॉब मिल सके। उनके कॉलेज मे लगने वाले मेले की सबसे बडी बात यह होती है कि इसमें केवल उनके कॉलेज के ही नही, किसी भी गांव, किसी भी कॉलेज, से आकर रोजगार मेले में आकर नौकरी प्राप्त करते है। इस बार के मेले में 60 के करीब कपंनियों ने मेले में भाग लिया है। इनमें दर्जन भर से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनी शामिल है, मेले में हर विषय की पढ़ाई करने वाले छात्र के लिए नौकरी मिलती है। मेले में बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमबीए सहित दूसरे कोर्स से जुड़े बच्चे आए हैं। सभी सेक्टर से संबधित कपंनियों को मेले में बुलाया गया है। बच्चों में मेले को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि बच्चों को कंपनी खुद आकर नौकरी दे रही है।
बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी
कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने कहा कि रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज का मकसद केवल बच्चो को शिक्षित करना नहीं बल्कि उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करना भी है। इसी उद्देश्य के साथ वह आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि आगे भी कॉलेज इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कराता रहेगा और बच्चों को नौकरी दिलाता रहेगा।

फोटो-शनिवार को रतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में बच्चों को इंटरव्यू लेते कंपनी अधिकारी।