
फोटो- डीपीएस बल्लभगढ़ की बारहवीं व दसवीं कक्षा के मेद्यावी छात्र-छात्राएं उत्कर्ष, रिदिमा गर्ग, लीपांशी, अक्षांश गोयल, सक्षम गोयल व वंशिका।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,13 मई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के घोषित परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से पलवल-दिल्ली नेशनल हाईवे सीकारी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ के छात्र एवं छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदशर्न कर सफलता के झंडे गाड दिए। बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में छात्र उत्कर्ष ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, साथ ही कॉमर्स संकाय की छात्रा रिदिमा गर्ग ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी के साथ कला संकाय में छात्रा लीपांशी ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
दसवीं में भी बच्चों ने मारी बाजी
वहीं कक्षा दसवीं के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में छात्र सक्षम गोयल ने 97.2 .प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं छात्रा वंशिका एवं छात्र अक्षांश गोयल ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त हिमाक्षी ने गणित की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। तथा विद्यालय का कक्षा बारहवीं एवं दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। बच्चों की इस सफलता पर आज स्कूल परिसर में जमकर जश्र मनाया गया।
प्रो. वाइस चेयरमेन एसपी लाल ने सभी विद्यार्थियों को दी बधाई
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन एसपी लाल ने सभी विद्यार्थियों को उनका मुंह मीठा कर उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी एवं सभी अध्यापकगणों को भी उनकी कडी मेहनत और सफल परिणाम के आभार व्यक्त किया।