मनुष्य के जीवन में शिक्षा ही सफलता की असल कुंंजी: एसपी लाल
डीपीएस पलवल के सफलता उत्सव में बच्चों ने जमकर किया धमाल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 15 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल में दसवीं-बारहवीं कक्षा के मेद्यावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक सफलता उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले विद्यार्थियों को फूलों के बुक्के देकर एवं उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जहां जमकर डांस किया वहीं विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और जूनियर्स को प्रेरणादायक संदेश दिए तथा अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों के निरंतर सहयोग की खुलकर सराहना की और कहा कि बच्चों की इस सफलता के पीछे विद्यालय का सकारात्मक वातावरण, अनुशासित शिक्षण प्रणाली एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम मुख्य अतिथि डीपीएस पलवल, बल्लभगढ़ व मथुरा के प्रो-वाईस चेयरमैन एसपी लाल थे जबकि अध्यक्षता प्रिंसीपल हरीश सचदेवा ने की वहीं संचालन वाईस प्रिंसीपल नीलम संधा ने किया वहीं श्रीमती रानी लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
डीपीएस पलवल करता है बच्चों का सर्वांगीण विकास
समारोह को संबोधित करते हुए डीपीएस पलवल, बल्लभगढ़ व मथुरा के प्रो-वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव सांझा किए और छात्रों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का उत्तर भी दिया तथा प्रतिभाशाली छात्रों को उन्नति की दिशा में बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश-प्रदेश का विकास संभव है इसलिए इसलिए जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए अपना लक्ष्य तय कर शिक्षा को समर्पित हों। विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। इसलिए उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को भी दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बच्चों से अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का परिणाम अब तक के सभी वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रहा है। यह उपलब्धि न केवल डीपीएस पलवल के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों को भी कड़ी मेहनत, अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढऩे की प्रेरणा देती है।
इन बच्चों ने दिखाई अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने बताया कि10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कूल ने 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। छात्रा पुनीका ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि नमन जैन और ऋद्धि ने संयुक्त रूप से 96प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तमन्ना ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं छात्रों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और गणित जैसे विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल की खास बात यह रही कि ओवर ऑल रिजल्ट 80 प्रतिशत से अधित रहा यानि स्कूल में जितने भी बच्चों ने परीक्षा दी उन सभी का जो सबसे कम प्रतिशत है वह 80 प्रतिशत रहा और बच्चों ने 97 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए।