
फोटो- पृथला में कांग्रेस फरीदाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक का स्वागत करते वरिष्ठ नेता राकेश तंवर।
पृथला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर के निवास पर पहुंचे कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष, हुआ जोरदार स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट/ देशपाल सौरोत
पृथला, 25 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर पृथला के निवास पर पहुंचे और अपनी नियुक्ति पर उनके सहयोग के लिए उनका आभार जताया। वहीं श्री तंवर ने भी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कौशिक का दिल खेलकर स्वागत किया और उन्हें फूलों केे बुक्के देकर व मिठाई खिलाकर नव दायित्व के लिए शुभकामनएं देते हुए उन्हें अपने खुले सर्मथन का ऐलान किया।
सांसद कुमारी सैलजा के खासमखास विश्वासपात्र समर्थकों में शुमार हैं राकेश तंवर
बता दें कि राकेश तंवर पृथला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के खासमखास विश्वासपात्र समर्थकों में शुमार हैं। वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इलेक्शन कमेटी के सदस्य एवं हाल ही में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के नूंह जिला के आब्जर्वर थे तथा असंगठित किसान कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
आमजन की अबावाज बनेंगे बलजीत कौशिक: राकेश तंवर
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश तंवर ने कहा कि बलजीत कौशिक कांग्रेस के पुराने निष्ठावान सच्चे संघर्षशील नेता हैं। उनके जिलाध्यक्ष बनने से फरीदाबाद में कांग्रेस मजबूती स्थित में बनकर उभरेगी और इसके साथ लगते जिला पलवल को भी मिलेगा। उन्होंने बलजीत कौशिक की नियुक्ति पर कुमारी सैलजा का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षोंं के बाद हरियाणा में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिले हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का सृजन हुआ है। उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि बलजीत कौशिक सभी को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और वह अभी से आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की विजय को लेकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आमजन की आवाज बनने का कार्य करेंगे।
हरियाणा में भाजपा की ट्रिप्पल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल: राकेश तंवर
वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की ट्रिप्पल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है और इनके झूठ व जुम्ले जनता के समक्ष खुलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा जनता के सामने लाकर भाजपा को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह बूथ स्तर पर जुट जाएं और कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करें।
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने जताया राकेश तंवर का आभार
वहीं इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने भी राकेश तंवर पृथला को पार्टी का वरिष्ठ नेता की संज्ञा देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह उनके अनुभवों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगेे। उन्होंंने कहा कि आप सभी का यह स्नेह, विश्वास और साथ मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है। मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ फरीदाबाद की जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करता रहूंगा। उन्होंने समर्थन व सहयोग रूपी आशीर्वाद के लिए दिल से धन्यवाद भी व्यक्त किया।