
फोटो-डीपीएस में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले बच्चों व उनकी माताओं के साथ शिक्षकों को सम्मानित करते एसपी लाल, हरीश सचदेवा, रानी लाल व नीलम संधा।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल/बल्लभगढ़, 18 मई। न तुलना कभी की है,न करने का इरादा है, हां वो मां का प्यार ही है जो दुनिया के किसी भी प्यार से 9 महिने ज्यादा है.. दुनिया की सभी मां की बस एक ही परिभाषा, सुखी रहें बच्चे हमारे बस यही उसकी सबसे बडी आशा.. आदि बोल के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल व बल्लभगढ़ में अलग-अलग आयोजित भावनात्मक, प्रेरणादायी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मां की महिमा का कुछ इस प्रकार बखान किया गया कि पंडाल में मौजूद बच्चों व अभिभावकों का तालियों की गूंज केे साथ माताओं के प्रति प्रेम, श्रद्धा व स्नेह देखने लायक था।
बच्चे की सबसे पहली गुरू होती है मां, हमारी-तुम्हारी सबकी भगवान होती है मां.. मां तुझे सलाम
जो सुकून है अपनी मां के आंचल में वो न पाओगे किसी आलीशान महल में, कभी गलती से भी न दुखाना दिल अपनी मां का, जिसने बदले में कुछ न मांगा तुमसे अपने जीवनभर के बलिदान का, बच्चे की सबसे पहली गुरू होती है मां, हमारी-तुम्हारी सबकी भगवान होती है मां.. मां तुझे सलाम इन सारगर्भित गीत को बोल के साथ बोर्ड परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले डीपीएस के विद्यार्थियों केे साथ-साथ उनकी इस सफलता के सफर में सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं उनकी माताओं को भी ससम्मान मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
माताओं के साथ-साथ शिक्षकों को भी किया सम्मानित
डीपीएस के इस कार्यक्रम में एक भावनात्मक क्षण में मेधावी छात्रों को मंच पर बुलाकर स्मृति-चिह्न और प्रशंसा-पत्र प्रदान किए गए। इसके बाद उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने बच्चों की सफलता में अनमोल योगदान दिया। छात्रों को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को भी उनके सतत प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों की मेहनत को मान्यता देना एवं मातृत्व की भूमिका को सम्मानित करना था कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की मेहनत को मान्यता देना एवं मातृत्व की भूमिका को सम्मानित करना था, जिसने इन विद्यार्थियों को जीवन की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। यह आयोजन अपने आप में अनोखा था, जहां न केवल छात्र-छात्राओं को बल्कि उनके पीछे खड़ी माताओं को भी बराबर का श्रेय दिया गया। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डीपीएस पलवल, बल्लभगढ़ व मथुरा के प्रो-वाइस चेयरमैन एसपी लाल थे जबकि अध्यक्षता प्रिंसीपल हरीश सचदेवा ने की व संचालन वाईस प्रिंसीपल नीलम संधा के संयोजन में किया गया। वहीं श्रीमती रानी लाल व सुश्री विजया सेठी भी मुख्यरूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत भावनाओं से भरे नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें उन्होंने अपनी माताओं के प्रति प्रेम को सुंदरता से व्यक्त किया। साथ ही माताओं के लिए कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिन्होंने आयोजन में उत्साह और उल्लास भर दिया। खास बात यह रही कि नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपनी माताओं के लिए विशेष गीत प्रस्तुत किए, जिनमें मां के प्रति उनके प्रेम और श्रद्धा का स्पष्ट चित्रण देखने को मिला। इन प्रस्तुतियों ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि माता-पिता और विद्यालय के बीच के भावनात्मक रिश्ते को और भी मजबूत किया।
सफलता सिर्फ उनकी मेहनत का ही परिणाम नहीं है, बल्कि इसमें उनके माता-पिता, विशेषकर माताओं और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान: एसपी लाल
समारोह के मुख्य अतिथि एसपी लाल ने कहा कि आज जिन विद्यार्थियों को हम सम्मानित कर रहे हैं, उनकी सफलता सिर्फ उनकी मेहनत का ही परिणाम नहीं है, बल्कि इसमें उनके माता-पिता, विशेषकर माताओं और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह सफलता एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय समूह की हालिया उपलब्धियों को सांझा करते हुए बताया कि डीपीएस पलवल, डीपीएस बल्लभगढ़, डीपीएस न्यू कॉलेनी और डीपीएस मथुरा इन चारों शाखाओं में एक केंद्रीकृत परीक्षा प्रणाली शुरू की गई है, जिससे मूल्यांकन की प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनी है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए उन्हें संस्था की प्रगति हेतु निरंतर प्रयासरत बताया। साथ ही, उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और पूरे स्टाफ को इस यादगार कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश सचदेवा ने प्रो-वाइस चेयरमैन एसपी लाल के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें ऐसा प्रेरणास्रोत बताया जो शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं और छात्रों व शिक्षकों दोनों को सशक्त बनाने में विश्वास रखते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों और शिक्षकों की मेहनत, समर्पण और सामूहिक प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिनके कारण यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।
कार्यक्रम के समापन पर उप-प्रधानाचार्या सुश्री नीलम संधा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अभिभावकों, शिक्षकों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिनके समर्पण और सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बना।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने इस भावनात्मक और प्रेरक आयोजन को एक गरिमामयी अंत प्रदान किया।


फोटो-डीपीएस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी लाल।

फोटो-डीपीएस न्यू कॉलेानी पलवल में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसीपल हरीश सचदेवा को बुक्के देकर सम्मानित करतीं उप-प्रधानाचार्या सुश्री नीलम संधा।


फोटो-डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन करने वाले बच्चों व उनकी माताओं के साथ शिक्षकों को सम्मानित करते एसपी लाल।

फोटो-डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करते बच्चे।