अंतर्राष्ट्रीयफरीदाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयहरियाणा

राजनीति को समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल कर जनता की भलाई व फरीदाबाद के विकास के लिए सहायक बनकर करूंगा कार्य: गोल्डी अरोडा

भाजपा के 41वें स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने ली शपथ

केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को मानते हैं अपना आदर्श गोल्डी अरोडा

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद। भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा का कहना है कि मुझे बडा गर्व है कि मैं आज भाजपा का एक कार्यकर्ता रूपी सिपाही हूं। भाजपा सरकार में केन्द्रीय राज्य मंत्री चौघरी कृष्णपाल गुर्जर जी के विचार, उनकी कार्यशैली, संघर्ष तथा फरीदाबाद की उन्नति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से प्रभावित होकर मैं भी भाजपा से जुडा और आज भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद में जिला महामंत्री के पद पद विराजमान हूं। मुझे बडी खुशी है और गौरवान्वित महशूस कर रहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी व केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर जी के नेतृत्व में आज फरीदाबाद विकास के मामले में दिन रोज उन्नति के पथ पर अग्रसर है। आज व्यक्ति विशेष को दरकिनार कर जाति-पाति से ऊपर उठकर देश व प्रदेश में हर वर्ग की भलाई के लिए काम हो रह हैं। आज के दिन मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं भी राजनीति को समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल कर जनता की भलाई व फरीदाबाद के विकास के लिए सहायक बनकर कार्य कता रहुंगा। आप सभी को भाजपा के 41वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज है भाजपा 41वां स्थापना दिवस, 1980 में की गई थी स्थापना
बता दें कि देश के राजनीतिक इतिहास में 6 अप्रैल का दिन खास अहमियत रखता है। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button