
वीणा सौरोत
पलवल, 31 मई। सोमवार को जिले के गांव पंचानका में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित वैक्सीन शिविर में
ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं जिले के प्रमुख समाजसेवी खलील आजाद ने अपनी बुजुर्ग मां हज्जन हमीदी खान सहित समस्त परिवार को वैक्सीन लगवाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया।
दो गज की दूरी व मॉस्क है जरूरी के कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें लोग: खलील
इस मौके पर पूर्व चे
यरमैन खलील आजाद ने मुस्लिम समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने का आह्वान करते हुए कहा कि बचाव में ही बचाव है, इसलिए हमें कोरोना से डरना नहीं बल्की कोरोना को डराना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए कि इस आपदा की घड़ी में जब पूरा विश्व त्राहिमाम कर रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी परवाह ना करते हुए दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इन्हीं की बदौलत जिले में कोरोना संक्रमण की दर को काबू करने के लिए प्रयासरत हैं और बहुत हद तक हमें कामयाबी भी मिली है।

फोटो:-सोमवार को पचानका में ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन खलील आजाद अपनेदभाई का टीकाकरण कराकर मुस्लिम समाज को वैक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए।
वहीं इस संक्रमण काल में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का अतुलनीय सहयोग हमें इस बीमारी से लडऩे में संबल प्रदान कर रहा है। उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी व मॉस्क है जरूरी का संदेश देते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की भी अपील की।