
फोटो:- फरीदाबाद में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा द्वारा भेंट की गई शक्ति रूपक तलवार को हवा में लहराकर युवाओं में जोश भरते भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा।
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 01 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा(भाजपा) हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणाका रविवार को यहां ग्रेटर फरीदाबाद स्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा को जहां कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाओं से लाद दिया वहीं उन्हें फूलों के बुक्के देकर भी स्वागत किया गया। जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ने अपने कार्यालय पर पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा का जहां पगडी बांधकर सम्मान किया उन्हें शक्ति रूपक तलवार भेंट कर अपने जिले के हजारों की संख्या में युवाओं के जोश व संघर्षशीलता का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में युवा मौजूद थे तथा उन्होंने अपने प्रदेशाध्यक्ष पर पुष्प वर्षा कर वातावरण को पूरी तरह से सम्मानजनक बना दिया जो नजारा देखने लायक था। समारोह में समाजसेवी पॉरस रॉय, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला कार्यकारिणी सदस्य रंजीत रॉवल, सचिन ठाकुर एवं जुगल धींगडा के अलावा नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा पंचकुला भी मुख्यरूप से मौजूद थे। इस मौके पर योगेन्द्र शर्मा पंचकुला को प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिलने पर भी उनका जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा द्वारा फूलों के बुक्के देकर व मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया गया।
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दिया अपना आर्शीवाद
भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा द्वारा युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, उप-महापौर मनमोहन गर्ग ने भी मौजूद रहकर युवाओं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने युवाओं की होंसलाअफजाही की।
युवाओंं के जोश से हरियाणा में तीसरी बार फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: राहुल राणा
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि जो जोश फरीदाबाद के युवाओं में देखने को मिल रहा है उससे साफ है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में युवाओं की विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह पार्टी की नीतियों व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडें।
कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद व राहुल राणा के प्रदेशाध्यक्ष बनने से युवाओं में नया उत्साह: गोल्डी अरोडा
इस मौके पर भाजपा के युवा जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा ने कहा कि श्री राहुल राणा जैसे संघर्षशील व्यक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बनने से हरियाणा प्रदेश के युवाओं में नया जोश जागृत हुआ है। उन्होंने फरीदाबाद के युवाओं की ओर से भरोशा दिलाया कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छाडेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने यहां आकर जो उनका उत्साहवर्धन किया है वह उसे भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर के नेतृत्व में फरीदाबाद जिले ने विकास की नई बुलंदियों को छूआ है जिससे पार्टी और सरकार की साख लोगों की नजरों में बढ़ी है।


