
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 01 अगस्त। भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रंजीत रॉवल के सैक्टर-8 स्थित निवास पर बीती देर रात्री भारतीय जनता युवा मोर्चा(भाजपा) हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बढख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा भी मुख्यरूप से मौजूद थे। इस मौके पर युवा नेता रंजीत रॉवल द्वारा सभी अतिथियों का फूलों के बुक्के देकर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा मौजूद थे तथा उन्होंने ढ़ोल की थाप पर गाजे-बाजे के साथ प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा का स्वागत व सत्कार किया।
देश-प्रदेश की सरकार के गठन में होती है युवाओं की विशेष भूमिका: राहुल राणा
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे भारी संख्या में युवाओं की हाजरी से गदगद होते हुए कहा कि देश व प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार के गठन में युवाओं की विशेष भूमिका होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मनोहरलाल को मुख्यमंत्री की कुसी तक पहुंचाने में युवाओं का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि भाजपा में सही मायनों में युवाओं का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत का नाम विश्व में विख्यात किया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने प्रदेश की दिशा एवं दशा बदलने का काम किया है।
ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल कर रहे हर वर्ग व समुदाय के कल्याण के कार्य: सीमा त्रिखा
इस मौके पर बढख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने भी मौजूद रहकर युवाओं के बीच अपने राजनैतिक अनुभव को सांझा किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह जहां एकजुट हो पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें वहीं प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी सरकार की लोकप्रिय नीतियों का प्रचार व प्रसार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल हर वर्ग व समुदाय के कल्याण के साथ-साथ समान रूप से विकास करवा रहे हैं। जिससे हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास की नीति को बढ़ावा मिला है तथा लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
जन-जन तक पहुंचाएंगे पार्टी की नीतियां: रंजीत रॉवल
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रंजीत रावल ने प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा को विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की नीतियों का जन-जन तक पहुुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंंगे।

