
देशपाल सौरोत
पलवल, 30 अगस्त। पलवल के जिला नागरिक अस्पताल के निकट स्थित सहयोग फिजियोथैरेपी क्लीनिक के तत्वावधान में लगाए गए तीन दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का विधिवत् समापन हो गया। शिविर में प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. चेतन कौशिक ने 457 मरीजों की जांच कर निशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। इस शिविर में 90 साल तक की आयु के पुरूष एवं महिलाओं अपनी जांच कराई इनमें ज्यादातर कमर दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाईकल, स्पाईन का दर्द एवं लक्वा के मरीज शामिल थे।