
फोटो- डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित इन्वेस्चर सेरेमनी में प्रतिभावान बच्चों के साथ मंचासीन प्रो. वाइस चेयरमैन एस.पी.लाल, प्रधानाध्यापिका डॉ0 आरती अनिल लावंड व अन्य।
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद/बल्लभगढ़/पलवल, 25 सितंबर। शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में इन्वेस्चर सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस इन्वेस्वर सेरेमनी में वर्ष 2021-22 के लिए स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के विशिष्ट प्रतिभावान विद्यार्थियों को अलग-अलग पदों से सम्मानित किया गया। जिसमें विद्यालय के हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, वाइस हेड ब्वॉय, वाइस हेड गर्ल, स्पोट्र्स हेड ब्वॉय, स्पोर्टस हेड गर्ल, डिसीप्लेन हेड ब्वॉय, डिसीप्लेन हेड गर्ल, कल्चरल हेड ब्वॉय, कल्चरल हेड गर्ल, ऐडिटोरियल हेड ब्वॉय, ऐडिटोरियल हेड गर्ल, हाउस कैप्ट्नस एवं एन.सी.सी. कैप्ट्नस के पद शामिल थे।
विद्यार्थियों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना ही इन्वेस्चर सेरेमनी का मकसद: एसपी लाल
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन एस.पी.लाल ने कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने मशाल जला कर की। तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं उनके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों को बैज एवं सैशे पहनाकर विभिन्न पदों से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद विद्यार्थियों को जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना है। जिसकी शुरुआत स्कूल स्तर से ही हो जानी चाहिए।
जिन्दगी में कुछ भी आसानी से प्राप्त नहीं होता: डॉ0 आरती अनिल लावंड
डीपीएस बल्लभगढ़ की प्रधानाध्यापिका डॉ0 आरती अनिल लावंड ने बताया कि जिन्दगी में कुछ भी आसानी से प्राप्त नहीं होता है। विद्यार्थियों को भी ये पद पाने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी है और उन्हें अलग-अलग स्तरों पर खुद को साबित करना पड़ा है, परन्तु किसी भी पद के साथ जिम्मेदारियां साथ में आती हैं। विद्यालय का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक बने।
मुख्याध्यापिका ममता गांधी ने कार्यक्रम की सफलता पर दी बधाई
विद्यालय की मुख्याध्यापिका ममता गांधी ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी अध्यापकों को दिया, जिनकी मेहनत एवं लगन से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो पाया।