
लता मंगेशकर जन्मदिन स्पेशल….
लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर सलोनी चावला के दिली एहसास..
जी चाहता है कि एक जन्म के लिए आप मुझे अपनी आवाज उधार दे दो,
मगर नहीं, आप की असली पहचान तो आपकी आवाज की दुर्लभता में ही है।
इसलिए आपकी आवाज उधार में भी नहीं मांगूंगी,
इसे आपकी धरोहर ही रहने दूंगी जनम-जनम के लिए।
रचयिता- सलोनी चावला