फोटो-रविवार को पलवल में 6 स्टार गांव जनाचौली के बूथ नंबर-90 पर सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करतीं भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता सौरोत।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही रखी थी पलवल के ऐतिहासिक गांधी सेवा आश्रम की आधारशिला
देशपाल सौरोत
पलवल, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर जिले के 6 स्टार गांव जनाचौली के बूथ नंबर-90 पर पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा की जिला मंत्री एवं जनाचौली की निवर्तमान सरपंच श्रीमती गीता सौरोत ने किया। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के जीवन व उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत: गीता सौरोत
भाजपा की जिला मंत्री एवं जनाचौली की निवर्तमान सरपंच श्रीमती गीता सौरोत ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादों को पलवल समेटे हुए हैं। पलवल के ऐतिहासिक गांधी सेवा आश्रम की आधारशिला स्वंय नेताजी सुभाष चंदबोस ने अपने कर कमलो से रखी थी। जब नेताजी सफेद घोड़े पर सवार होकर पलवल की धरती पर पहुंचे थे तो यहां के लोगों उनका अभूतपूर्व स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि नेताजी के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे को देश में क्रांति की अलख जगाने का सबसे बडा माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह कथन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आजादी के दिवाने नेता जी का पलवल की धरती से भी इतिहास जुडा हुआ है।
वीर सपूतों के बलिदान के कारण ही हमने आजादी हासिल की है- गीता सौरोत
कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती गीता सौरोत ने कहा कि नेताजी और उनके जैसे अनेक वीर सपूतों ने भारत माता को आजाद कराने के लिए अंग्रेजों से संघर्ष किया, उसी की बदौलत ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे बच्चों को अपने इतिहास के बारे में सही जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। उन्हें यह पता होना चाहिए कि हमारे वीर सपूतों के बलिदान और उनके अदम्य साहस के कारण से ही हमने आजादी हासिल की है।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर चरण सिंह, मुकेश, संजीव, विकास, संदीप, रोहित, राहुल, अकाश, विष्णु, मानसिंह, मनोज, शंकर, हरेंद्र, ज्ञानचंद, बिरजू, नरेश सौरोत व फनी आदि ग्रामीणों ने भाग लिया।


