
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 29 जनवरी। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी त्रिखा एडवोकेट ने कहा है कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने शरीर को आंतरिक व बाहरी रूप से मजबूत बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए क्योंकि मौजूदा समय में नशा एक ऐसी बीमारी है, जिसकी जकड़ में आने से न केवल एक मनुष्य बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है इसलिए इस कुरीति से युवाओं को दूर रहने की जरूरत है। अश्विनी त्रिखा आज वार्ड नंबर 16 के अंतर्गत आने वाले गांव बडखल में ‘द हंटर फिटनेस’ जिम का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
युवाओं ने किया त्रिखा का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत
इस मौके पर उपस्थित युवाओं ने श्री त्रिखा का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट अश्विनी त्रिखा के प्रति युवाओं का जोश व उनके प्रति सम्मान देखते ही बनता तथा उहोंने अपने नेता त्रिखा जी को पलक पावडे बिठा लिया। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री एवं युवा समाजसेवी प्रवीण चौधरी भी मौजूद थे।
शारीरिक सौष्ठव भी एक ऐसा जरिया है, जिसके द्वारा युवा नाम और शोहरत कमा सकते हैं: अश्विनी त्रिखा
अश्विनी त्रिखा ने कहा कि आज के युग में जहां खेलों में युवा भविष्य बना रहे है वहीं शारीरिक सौष्ठव भी एक ऐसा जरिया है, जिसके द्वारा युवा नाम और शोहरत कमा सकते है इसलिए उन्हें अपने शरीर को चुस्त दुरूस्त रखना चाहिए और पौष्टिक आहार लेने चाहिए।
कार्यक्रम आयोजक ने किया स्वागत
इस अवसर पर जिम के संचालक हाजी ताहिर खान ने एडवोकेट अश्विनी त्रिखा व प्रवीण चौधरी को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
विधायक रहते हुए सीमा त्रिखा ने पेश की सच्चाई व ईमानदारी की अनूठी मिशाल: प्रवीण चौधरी
भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण चौधरी ने अपने संबोधन में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी त्रिखा को सही मायनों में युवाओं का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि श्री त्रिखा जी ने हमेशा युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग की बात को प्रमुखता से उठाते हुए समस्याओं का हल करवाया है। वहीं उन्होंने बढख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा के कार्यकाल को बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के लिए एक स्वर्णिम युग की सज्ञा देते हुए कहा कि बहन सीमा त्रिखा जी ने सही मायनों में बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के सच्चे सेवक के रूप में कार्य करते हुए हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार 2 बार विधायक और हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव जैसो पदों पर रहकर श्रीमती त्रिखा जी से सच्चाई व ईमानदारी की अनूठी मिशाल पेश की है इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने कहा कि श्रीमती त्रिखा सही मायनों में एक सच्ची और ईमानदार जनप्रतिनिधि साबित हुई हैं।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर हाजी सरदार खान, डाक्टर नासिर खान, मुजाहिद खान, माजिद खान, जाकिर खान, जिशान खान, साजिद खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।