त्रिलोक तंवर बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता
आम आदमी पार्टी ने साऊथ जोन हरियाणा में की नई नियुक्ति

देशपाल सौरोत
पलवल, 15 मार्च। आम आदमी पार्टी पलवल के वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख समाजसेवी त्रिलोक चंद तंवर को आम आदमी पार्टी साऊथ जोन हरियाणा का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पार्टी की बैठक में सर्वसम्मति से की गई है।
पार्टी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
नवनियुक्त प्रवक्ता त्रिलोकचंद तंवर ने अपनी नियुक्ति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप हरियाणा के सह-प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, साऊथ जोन के संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ नेता कुलदीप कौशिक व जिलाध्यक्ष कौशल ततारपुर सहित पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे पूरी निष्ठा से निभाते हुए साऊथ जोन हरियाणा में पार्टी को मजबूती देने का कार्य करेंगे।
आइबी से वॉलयेंटरी रिटारमेंट लेकर शुरू की है राजनीति पारी
त्रिलोकचंद तंवर ने हाल ही में भारत की आन्तरिक खुफिया एजेन्सी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) में इंस्पेक्टर के पद से वॉलयेंटरी रिटारमेंट लेकर राजनीति की पारी शुरू करते हुए आप हरियाणा के सह-प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी।
