समाजसेवी स्व. रामरिख रोहिल्ला की तीसरी पुण्यतिथि पर पलवल में जुटा लोगों का हुजूम
आप नेत्री डॉ. नवीन रोहिल्ला व बिजली विभाग के एसई एमएल रोहिल्ला के बुलावे पर पहुुंचे हजारों की संख्या में लोग

देशपाल सौरोत
पलवल, 20 मार्च। प्रमुख समाजसेवी स्व. रामरिख रोहिल्ला की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर पलवल के महाराण प्रताप भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में पलवल, होडल, फरीदाबाद, नूंह, गुडग़ांव, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान आसपास से बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया। समाजसेवी स्व. रामरिख रोहिल्ला आम आदमी पार्टी पलवल जिले की वरिष्ठ नेता एवं स्वेच्छा से रिटायर्ड प्रिंसीपल डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला के ससुर व बिजली विभाग में एसई के पद पर कार्यरत एमएल रोहिल्ला के पिता हैं जबकि उनके दूसरे पुत्र राजसिंह रोहिल्ला सीपीडब्ल्यूडी दिल्ली में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। एमएल रोहिल्ला व डॉ. नवीन रोहिल्ला ने स्वयं गेट पर खडे होकर सभी का स्वागत सत्कार कर आभार व्यक्त किया।
स्व.रामरिख रोहिल्ला ने सदां बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों की कि मदद: एमएल रोहिल्ला
बिजली विभाग के एसई एमएल रोहिल्ला ने कहा कि स्व.रामरिख रोहिल्ला का जीवन जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायक हैं। उनके किए गए कार्य को हम सभी आज याद कर रहे हैं। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद की थी। उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना बेहद ही सहज स्वभाव से किया। समाज हित में किए गए उनके कार्य हमें सदैव आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। इसी कारण उनकी धर्मपत्नी सरपंच का चुनाव जीती थीं। वे सदैव हम सबके हृदय में निवास करते रहेंगे।
स्व. रामरिख रोहिल्ला के जीवनकाल को आदर्श मानकर राजनीति को समाजसेवा के रूप में करूंगी प्रयोग: डॉ. नवीन रोहिल्ला
आम आदमी पार्टी पलवल जिले की वरिष्ठ नेता एवं स्वेच्छा से रिटायर्ड प्रिंसीपल डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला ने कहा कि स्व. रामरिख रोहिल्ला का जीवन उनके लिए एक आदर्श है तथा राजनीति के क्षेत्र में वह अपने ससुर के जीवनकाल को ही आदर्श मानकर राजनीति को समाजसेवा के रूप में प्रयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्व.रामरिख रोहिल्ला का समस्त जीवन आम, गरीब, शोषित, दलित व हर वर्ग के कल्याण के लिए रहा। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने समाजसेवा के कार्यों में बढ-चढकर भाग लेकर समाज में एक ऊंचा मुकाम बनाया। उन्होंने इस मौके पर लोगों से गरीबों की भलाई के लिए कार्य करने का भी आह्वान किया।

बिजली विभाग में एसई एमएल रोहिल्ला व आप की वरिष्ठ नेता डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला व अन्य परिजन।




फोटो-प्रमुख समाजसेवी स्व. रामरिख रोहिल्ला की तीसरी पुण्यतिथि पर अपनी पारिवारिक सदस्यों के साथ खडी आप की वरिष्ठ नेता डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला।
