डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित स्प्रिंग कान्रिवल में बच्चों ने खूब किया धमाल
अलग-अलग स्कूलों के 1376 बच्चों ने लिया भाग

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 27 मार्च। सीकरी-कैली मोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में रविवार को जीनियस टैलेंस सर्च के लिए स्प्रिंग कार्निवल्स का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों के 1376 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्निवल में अलग-अलग आयु वर्ग के मुताबिक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें डांस,सिंगिंग, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, अलग-अलग स्पोर्ट्स जैसे बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। जिनका विद्यार्थिर्यों ने भरपूर आनंद उठाया।
क्या है कार्निवल का उद्देश्य
इस कार्निवल का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मंच प्रदान करना था। जिसके जरिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर ये विद्यार्थी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं एवं विद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में अपनी प्रतिभा को और भी निखार सकता है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है डीपीएस बल्लभगढ़: एसपी लाल
स्कूल के प्रो- वाइस चेयरमैन एस.पी लाल ने सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी । उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि जीनियस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाले स्प्रिंग कार्निव्ल्स जैसे आयोजनों के जरिए हर प्रकार की गतिविधि फिर चाहे नृत्य एवं कला का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हो, सभी में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा आजमाने का अवसर प्रदान करता है।
स्प्रिंग कार्निवल एक ऐसी ही कोशिश है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उस मानसिक ऊबन से बाहर निकालना: डॉ0 आरती अनिल लावंड
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ0 आरती अनिल लावंड ने बताया कि जहाँ एक तरफ विद्यार्थी अभी हाल ही में कोरोना के भयावह दौर से बाहर निकले हैं, तो उसके तुरंत बाद विद्यार्थियों पर परीक्षाओं का दबाव आ गया। अब लगभग सभी विद्यालयों में होम एग्जाम्स भी समाप्त हो चुके हैं और विद्यार्थी नए सत्र में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सभी प्रकार के तनाव से बाहर निकला जाए और उनके आनंदित मानसिक स्थिति के साथ नए सत्र में प्रवेश दिया जाए। दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ द्वारा आयोजित स्प्रिंग कार्निवल एक ऐसी ही कोशिश है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उस मानसिक ऊबन से बाहर निकालना है जिसके साथ वो लगभग पिछले दो वर्षों से जूझ रहे हैं।
ममता गाँधी स्प्रिंग कान्रिवल में सम्मिलित होने पर जताया आभार
विद्यालय की मुख्याध्यापिका ममता गाँधी ने उन सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया जिन्होंने समय निकालकर अपने बच्चों को इस स्प्रिंग कान्रिवल में सम्मिलित होने के लिए भेजा। साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय की टीम का भी इस कार्निवल को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने के लिए आभार प्रकट किया।