अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुजरातगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानराज्यराष्ट्रीयहरियाणा

विधायक राजेश नागर की शिकायत पर अधिकारियों पर गिरी मुख्यमंत्री की गाज

15 दिन में तबादला, दोषी मिले तो जेल में ठोंके भी जाएंगे अधिकारी-मनोहरलाल सीएम

विधायक राजेश नागर ने की शिकायत -निकम्मे अधिकारियों को अपने संग ले जाओ सीएम साहब
हरियाणा प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी तिगांव विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपयों की सौगात, विधायक राजेश नागर ने जताया आभार
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद/तिगांव। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर ने तिगांव अनाज मंडी में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने खड़ी मांग रखकर तिगांव की जनता का दिल लूट लिया। वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी विधायक राजेश नागर को भी खूब तबज्जो देकर जनता में साफ संदेश दिया कि विधायक राजहेश नागर उनके प्रिय साथी विधायक हैं।
निकम्मे अधिकारियों को अपने संग ले जाओ सीएम साहब..
विधायक राजेश नागर प्रगति रैली में जनता की आवाज को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष कुछ ऐसे रखा, सीएम साहब मेरे यहां से निकम्मे और कामचोर अधिकारियों को अपने संग ले जाओ। इस पर काफी देर तक जनता तालियां बजाती रही और नारेबाजी करती रही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधायक की दिली आवाज को खूब समझे और रैली में ही मंच से ऐलान कर दिया कि विधायक राजेश नागर की शिकायत पर अब ऐसे अधिकारी इस जिले में तो रहेंगे नहीं और अगले 15 दिन में इनका तबादला तो कर ही दूंगा वहीं इनके खिलाफ जांच बैठाकर दोषी पाए गए तो उन्हें जेल में भी ठोंकेंगे।
मनोहरलाल तो है भ्रष्टाचार का काल
सीएम बोले, मनोहरलाल तो है भ्रष्टाचार का काल। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हमारी जीरो टोलरेंस पॉलिसी है। हम जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। लोग कहते थे कि हम सबसे पीछे खड़े आदमी तक सुशासन को ले जाएंगे, लेकिन हमने सबसे पीछे खड़े आदमी से ही सुशासन की यात्रा शुरू की है। आज गरीब आदमी के बेटा-बेटी भी बिना रिश्वत के सरकारी नौकरी पा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हम फ्री नहीं देंगे लेकिन लोगों को रोजगार देकर सशक्त बनाएंगे। उन्होंने पानी बचाने के लिए किसानों से चावल की खेती छोडने की अपील की। विधायक की मांग पर सीएम ने ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र के सभी किसानों के मुआवजा राशि को बहुत जल्द दिलवाने का वादा भी किया।
विधायक राजेश नागर ने जताया मुख्यमंत्री व क्षेत्र की जनता का आभार
तिगांव अनाज मंडी में मुख्यमंत्री मनोहरलाल को सुनने के लिए पहुंची भारी भीड के लिए हरियाणा प्रगति रैली के संयोजक एवं तिंगाव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा विकास कार्यों को मंजूरी दिए जाने पर आभार जताया है और तिगांव क्षेत्र की जनता को भी बड़ी संख्या में पहुंचने पर जनता का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तिगांव को दिल खोलकर दिया है, पहले भी देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। इसका हमें पूरा विश्वास है। मुख्यमंत्रीजी ने हमारी सभी 25 मांगों को पूरा कर दिया है। इसके लिए हम पूरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र की ओर से मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मेरी एक आवाज पर हजारों-हजारों की संख्या में तिगांव क्षेत्र के शहरी व देहात इलाके से आकर लोगों ने मेरा मान बढाकर मेरा दिल जीत लिया है मैं उनका यह कर्ज तो आजीवन नहीं उतार सकता लेकिन तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास कराकर उनकी आकांक्षाओं पर खरा जरूर उतरूंगा।
सीएम मनोहरलाल तिगांव क्षेत्र पर ऐसे बरसे जैसे मेघ, दिल खोलकर मांगों को किया पूरा
सीएम मनोहर लाल ने रैली में तिगांव में 15.47 करोड़ रूपए की लागत की आईटीआई, तिगांव सीएससी में दो करोड़ 95 लाख 30 हजार रूपए की लागत से अतिरिक्त खंडों का निर्माण, 47 लाख की लागत से सीएचसी तिगांव में बने 200 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट और सीएचसी खेड़ीकला तिगांव में 37.50 लाख रूपए से लागत के 200 लीटर आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने तिगांव क्षेत्र को यह भी दिया
सीएम मनोहर लाल ने विधायक राजेश नागर की मांग पर पद्मा स्कीम के तहत ग्रेटर फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से 100 एकड़ क्षेत्र के औद्योगिक कलस्टर विकसित करने, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर के लिए 10 करोड़ रूपये, 12 करोड़ की राशि का नया फायर स्टेशन, सरकारी स्कूलों की इमारतों को ठीक करने के लिए 47 करोड़ रूपये, चार नए रैनीवेल ट्यूबवेल बनवाने, एफएमडीए को विकास के लिए 53 करोड़ रूपये, तिगांव में नया पुलिस भवन बनाने, फरीदाबाद के जाम को खत्म करने के लिए 2 किलोमीटर लंबे 350 करोड़ की खर्च से पुल बनाने, महावतपुर में यमुना पर पंटून पुल बनाने, तिगांव में दो नए बिजली सब स्टेशन, ग्रेटर फरीदाबाद की 25 नई सडक़ों के लिए 67 करोड़ रुपये, नगर निगम को 350 करोड़ रुपये, पंचायतों को 75 करोड़ रुपये, तिगांव बाईपास बनाने आदि अनेक मांगों को मंजूरी की घोषणा की। सीएम ने कहा कि तिगांव वालों ने उन्हें लूट लिया लेकिन वह आगे भी लुटने के लिए तैयार हैं।

फोटो- तिगांव अनाज मंडी में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में पहुंचे सीएम मनोहर लाल को स्मृति चिन्ह प्रदान करते विधायक राजेश नागर, उनके पिता रूप सिंह नागर व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button