अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादमध्य प्रदेशराजनीतिराजस्थानराज्यराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद जिला के लिए 1525 करोड रूपयों की सौगात देने पर सीएम साहब का कोटी-कोटी आभार-अजय गौड़

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव बोले- सीएम मनोहरलाल की ईमारनदारी से आज समूचा प्रदेश बगैर किसी भेदभाव के विकास की ओर है अग्रसर

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल सही मायनों में फरीदाबाद के विकास पुरूष बनकर उभरे हैं। अपने मुख्यमंत्रीकाल में उन्होंने फरीदाबाद जिला के विकास के लिए दिल खोलकर दिया। श्री गौड ने हाल ही में तिगांव अनाजमंत्री में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में फरीदाबाद जिला के विकास के लिए 1525 करोड रूपयों की विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा किए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह फरीदाबाद जिला की 36 बिरादरी की जनता की ओर से लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी का कोटी-कोटी आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर फरीदाबाद विकास की दृष्टि से बलंदियों को छूएगा। साथ ही उन्होंने हरियाणा प्रगति रैली में जिला फरीदाबाद के कौने-कौने से भारी संख्या में पहुंचे लोगोंं का भी दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इतनी बडी तादाद में पहुंचकर फरीदाबाद के लोगों ने दर्शा दिया है कि उनके दिलों में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी के लिए विशेष प्यार, सम्मान व स्नेह है।
सात सालों में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में बढ़ाए सार्थक कदम: अजय गौड
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड ने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा में इन सात सालों में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाएं हैं। अंत्योदय की भावना से जहां समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा रहा है वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार हर स्तर पर सजग है। अब तो प्रदेश के लोग यह कहने लगे हैं कि मनोहरलाल तो हैं भ्रष्टाचार के काल। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने अपने शासनकाल में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए ईमानदारी से सेवा करकर सबका विश्वास जीतने की नति पर कार्य किया है जिसके प्रदेश में सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं और आज समूचा प्रदेश बगैर किसी भेदभाव के विकास की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button