पृथला टोल-प्लाजा हटाए जाने को लेकर हुई महापंचायत ने भरी हुंकार
महापंचायत में जुटी भारी भीड़, विपक्ष हुआ एकजुट- बोले- हटवाकर ही रहेंगे इस टोल को

देशपाल सौरोत
पलवल,14 अप्रैल। पलवल जिले के पृथला गांव में बनाए गए नए टोल प्लाजा के विरोध में आज टोल प्लाजा पर सर्वदलिय महापंचायत का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को देर सांय तक इस पंचायत में फैसला लिया गया की आने वाली 30 अप्रैल को दोनों जिलों की एक महापंचायत होगी जिसमें हजारों की संख्या में इलाके के 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। पंचायत में फैसला किया गया की इस दौरान इलाके के मौजिज लोग व् पंचायत में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों के नेता भाजपा के मंत्रियों व विधायकों से मिलकर इस टोल का विरोध करेंगे और उनसे मांग करेंगे की वो भी पंचायत का हिस्सा बनकर इस लूट से जनता को बचाने का काम करें। वहीं कोर्ट में जाने का भी निर्णय हुआ। वक्ताओं ने अपने भाषणों में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई सभी तरह की चरम सीमाओं को पार कर चुकी है। कोरोना की मार से अभी लोग उबर नहीं पाए हैं। लोगों के कारोबार ठप्प हुए पड़े हैं और उनको घर चलाना पहले ही मुश्किल हुआ पड़ा है ऐसे में नए टोल ने लोगों का जीना मुश्किल कर देगा। मौजूद नेताओं ने कहा कि पलवल जिला के चारों तरफ से टोल नाका लगा कर सरकार यहां के लोगों को लूटने का काम कर रही है। पंचायत में कहा गया कि जब 60 किलोमीटर तक नया टोल लगाया ही नही ंजा सकताा तो फिर मात्र 25 किलोमीटर पर टोल-टेक्स क्यों वसूला जा रहा है।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
महापंचायत की अध्यक्षता ओपी शर्मा एडवोकेट ने की जबकि इस अवसर पर पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर, रतन सिंह सोरोत, शशि बाला तेवतिया, डॉक्टर शक्ति सिंह रावत, इनैलो के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेंद्र तेवतिया, जिला प्रधान महासचिव बच्चू सिंह तेवतिया, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप कौशिक, लक्षण चैयरमेन, राजेंद्र सरपंच, रविंदर डागर, सुंदर सरपंच, जोगिंदर, निसार खान , करण पहलवान , विक्रम डीग, उदय करण दलाल ,हितेश दलाल, रवि रावत, यशपाल मवई, किरण सिंह सहित दर्जनों गावों के मोजिज लोग मौजूद रहे। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड भी महापंचायत में पहुंचे और अपना सर्मथन देते हुए टोल को हटवाने में चलाए जाने वाले संघर्ष में साथ देने की बात कही।
महापंचायत में क्या हुए फेंसले
कई घंटों तक चली इस पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की आने वाली 30 अप्रैल को फिर से दोनों जिलों की एक विशाल महापंचायत होगी जिसमें हजारों की संख्या में इलाके के 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। इस महापंचायत को बुलाने का अधिकार भी पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा को दिया गया। फैंसला हुआ कि इससे पहले इलाके के मौजिज लोग व् पंचायत में हिस्सा लेने वाले राजनीतिक दलों के नेता भाजपा के मंत्रियों व विधायकों से मिलकर इस टोल का विरोध करेंगे और उनसे मांग करेंगे कि वो भी पंचायत का हिस्सा बनकर इस लूट से जनता को बचाने का काम करें। वहीं इस महा-पंचायत की एक कमेटी का गठन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने की इस बारे में मीटिंग करेंगी और मंत्री से इस अवैध टोल को हटाने की मांग की जाएगी। यदि इसके बाद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो वो इलाके के हित के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का काम करेंगे। तथा हर हालत में इस टोल को हटवाकर ही रहेंगे।
पृथला टोल असंवैधानिक देंगे कोर्ट में चुनौती: करण दलाल
महापंंचायत में पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल ने कहा कि यह नया टोल पूरी तरह से गैर-कानूनी है क्योंकि एनएचएआई एक्ट में 60 किलोमीटर से पहले नया टोल नहीं बनाया जा सकता और इसकी ताहीद स्वंय केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में की है। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले इस नेशनल हाईवे पर सिक्स लेन बनाने का कार्य रिलायंस कंपनी को दिया गया था और तय हुआ था कि इस मार्ग पर कितने भी पुल या सडक़ बनें सभी सिक्स लेन रहेंगे लेकिन बाद में रिलायंस ने यह ठेका मनमाने रेटों पर सिंगापुर की क्यूब कंपनी को दे दिया जिसने भारत सरकार की कोई भी शर्तें पूरी नहीं की। और अब वह कंपनी निर्माण में लगी लागत से 200 गुना ज्यादा पैसा वसूल करेगी। नेशनल हाईवे एक्ट के मुताबिक इस रोड से आने-जाने के लिए केवल 35 रूपये ही वसूला जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले यह हाईवे एनएच-2 था जिसे अब एन एच-19 क्यों बनाया गया और एनएच-2 को गुजरात को क्यों दिया गया।
बढ़ती मंहगाई में पृथला टोल जनता पर अनावश्यक बोझ: रघुबीर तेवतिया
पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई सभी तरह की चरम सीमाओं को पार कर चुकी है। कोरोना की मार से अभी लोग उबर नहीं पाए हैं। लोगों के कारोबार ठप्प हुए पड़े हैं और उनको घर चलाना पहले ही मुश्किल हुआ पड़ा है ऐसे में नए टोल ने लोगों का जीना मुश्किल कर देंगे तथा लोगों पर भाजपा सरकार द्वारा बोझ डाल दिया गया है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि वह पृथला क्षेत्र की जनता के लिए कोई भी बडा आंदोलन करने को तैयार हैं।
पृथला क्षेत्र पर पडगेा टोल का सबसे ज्यादा असर: टेकचंद शर्मा
भाजपा के नमामी गंगा प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस न टोल से सबसे ज्यादा प्रभाव पृथला क्षेत्र पर पडेगा इसलिए वह अपने इलाके के लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए क्षेत्र की जनता के हित पहले हैं और पार्टी बाद में।
नए टोल को सहन नहीं करेगी पृथला की जनता: राकेश तंवर
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश तंवर पृथला ने कहा कि नेशनल हाईवे पर पृथला में बनाया गया यह नया टोल-प्लाजा जनता पर बोझ है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कि एक ओर तो केन्द्रीयय मंत्री संसद में कहते हैं कि 60 किलोमीटर तक टोल नहीं लिया जा सकता और ऐसे टोल अवैध हैं तो फिर मात्र 25 किलोमीटर पर ही यह नया टोल क्यों लगाया जा रहा है। पृथला की जनता इसे सहन नहीं करेगी और वह इस टोल के खिलाफ कितना ही बडा आंदोलन चलाने को तैयार हैं।