अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

दुष्यंत चौटाला में दिखती है ताऊ देवीलाल की छवि: नागेश तेवतिया

जजपा हरियाणा के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ने अलावलपुर के भगवान नगर में सुनी लोगों की समस्याएं

देशपाल सौरोत
पलवल,17 अप्रैल। युवा जजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद बार्ड नम्बर-1 से संभावित प्रत्याशी नागेश तेवतिया जनौली का अलावलपुर गांव के भगवान नगर में आयोजित समारोह को जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने उनका पगडी बांधकर सत्कार कर अपने समर्थन का ऐलान भी किया। इस मौके पर जजपा नेता ने लोगों की समस्याएं भी सुनीजहां लोगों ने उन्हें बिजली-पानी, सडक, खरंजा व गरीबो का राशन आदि की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि गांव की समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा।
जिला परिषद बार्ड नम्बर-1 से संभावित प्रत्याशी हैं नागेश तेवतिया जनौली
इस मौके पर युवा जजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला परिषद बार्ड नम्बर-1 से संभावित प्रत्याशी नागेश तेवतिया जनौली ने कहा कि जजपा ही सही मायनों में युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के हित की पार्टी है। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को स्व. ताऊ देवीलाल की छवि बताते हुए कहा कि आज दुष्यंत चौटाला अपनी मेहनत के दम पर ऊर्जावान व्यक्ति के तौर पर उभर कर सामने आए हैं और जनहित में हरियाणा के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश जजपा का निरंतर विस्तार हो रहा है और युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोग जजपा में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर वीरेंद्र, किशन, सुरेश, महेश, सुनील कुमार, राजेश, बिजेंद्र, विष्णु, अमरसिंह व सुमन कुमार, जगन, अमरसिंह, वीरू, मुन्नी, किरपाल, अमन,राकेश, सुन्दर आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button