
देशपाल सौरोत
पलवल,18 अप्रैल। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज अचानक पलवल के गांव धतीर में पार्टी के पुराने कार्यकर्ता एवं जजपा सदस्यता अभियान पलवल के प्रभारी महावीर डागर के निवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। ब्लॉक समिति पलवल के सदस्य रहे चुके महावीर डागर पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल के समय से पार्टी से जुडे हुए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महावीर डागर की बुजुर्ग मां के पैर छूकर आर्शीवाद लिया कि वह प्रदेश में लोगों की भलाई के कार्य कर सकें। इस मौके पर उनका भुडेर क्षेत्र की ओर से पगडी बांधकर स्वागत भी किया।
गरीब,किसान, कमेरे, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग के कल्याण के कार्य कर रही है सरकार: दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार गरीब, किसान, कमेरे, मजदूर, व्यापारी सहित हर वर्ग के कल्याण के कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल का समस्त जीवन आम केमेरे और गरीब व्यक्ति के हितार्थ रहा आज वह उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हर वर्ग केे कल्याण के कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मौजूदा भाजपा-जजपा गंठबंधन सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यक्ति को उसका पूरा हक दिलाने का हैं और जेजेपी इस दिशा में गरीब वर्ग के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में जुट जाने का भी आह्वान किया।
किसान हित में कार्य कर रही है गठबंधन सरकार
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार किसान हित में कार्य कर रही है। प्रदेश में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और किसानों की फसल के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेहूं की उठान प्रक्रिया भी निरंतर जारी और उम्मीद है कि रबी सीजन की खरीद प्रक्रिया 30 अप्रैल तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी प्रदेश में आगजनी से फसल का नुकसान हुआ है वहां स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा ताकि किसानों की फसल नुकसान की भरपाई हो सके।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, युवा जजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश अटोंहा, हल्का अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा, तुहीराम भारद्वाज, चन्द्रलाल आर्य, ओमप्रकाश, गंगालाल, श्रीचंद मैम्बर, रामसिंह, यशपाल व रोहित आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।

फोटो- जजपा सदस्यता अभियान पलवल के प्रभारी महावीर डागर के निवास धतीर गंाव पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पगडी बांधकर स्वागत करते भुडरे क्षेत्र के लोग।

फोटो- जजपा सदस्यता अभियान पलवल के प्रभारी महावीर डागर के निवास पर उनकी बुजुर्ग मां से आर्शीवाद लेते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।