डॉ. नवीन रोहिल्ला होंगी नगर परिषद पलवल में आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी
आप उम्मीदवार घोषित होने पर नवीन रोहिल्ला समर्थकों ने मनाया जश्र
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत
पलवल, 1जून। पलवल जिले में होने वाले नगर परिषद चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने पहल करते हुए पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला को नगर परिषद पलवल के चेयरमैन पद आप पार्टी की उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उनकी उम्मीदवारी की घोषणा पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्य सभा सासंद सुशील गुप्ता ने की है। नवीन रोहिल्ला की टिकट की घोषणा के साथ ही आज उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड और मिठाई बांटकर उन्हें बधाई दी।
भ्रष्टाचार का खात्मा और पलवल का विकास ही होगा मुख्य लक्ष्य: डॉ. नवीन रोहिल्ला
आम आदमी पार्टी की पलवल नगर परिषद चेयरमैन पद की उम्मीदवार डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला ने उपस्थितनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा अब पलवल की जनता नगर परिषद चुनावों में आप की झाडू से सभी पार्टियों का सूपडा साफ कर देगी। क्योंकि देश के लोगों को अब केजरीवाल का दिल्ली मॉडल पसंद आ रहा है और जनता भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती है। पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार के बाद लोगों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
पलवल में होगी झाडू की जीत: नवीन रोहिल्ला
आप उम्मीदवार डॉ. नवीन रोहिल्ला ने कहा कि पलवल में होने वाले नगर परिषद चुनाव में आप पार्टी चेयरमैन सहित सभी 31 वार्डों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। क्योंकि यहां समस्याओं का अंबार है और लोग नगर परिषद के भ्रष्टाचार से दुखी व परेशान हैं। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि अगर उनहें जनता का आर्शीवाद मिला तो वह नगर परिषद से भ्रष्टाचार को तो खत्म कर ही दूंगी वहीं पूरे शहर में झाडू चलाकर जिला मुख्यालय को स्वच्छ को साफ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास में भी पलवल हरियाणा में अपनी अलग छाप छोडेगा।