अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादमहाराष्ट्रराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

महक जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया फरीदाबाद का मान: सुमित गौड़

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने फरीदाबाद में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले छात्राओं को दी बधाई

देशपाल सौरोत
फरीदाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-16 में रहने वाली महक जैन ने देशभर में 17वीं रैंक हासिल करके जिले का नाम गौरवान्वित किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज सेक्टर-16 स्थित निवाास पर पहुंचकर महक जैन को उनकी इस बडी उपलब्धि पर फूलों का गुलदस्ता भेंंट कर बधाई दी और कामना की कि जिस प्रकार उन्होंने अपने नाम के अनुरूप अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है, उसी प्रकार अपने कार्यो से वह फरीदाबाद जिले का नाम भी गौरवान्वित करेंगी।
महक बनी बेटियों के लिए आदर्श: सुमित गौड
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड ने कहा कि महक जैन एक उदाहरण है, उन छात्र-छात्राओं के लिए जो मुश्किलों में कमजोर हो जाती है, इस बेटी ने असफलता से हार नहीं मानी बल्कि निरंतर प्रयास किया और तीसरी बार में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करके इतिहास रचा। सुमित गौड़ ने महक जैन पिता मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप जैन, उनके टीचर्स व अन्य परिजनों को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
अर्चिता मित्तल, आशिमा गोयल व दिल्ली की श्रुति शर्मा को भी दी बधाई
इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड ने फरीदाबाद के सेक्टर-15ए के निवासी केके मित्तल की बेटी अर्चिता मित्तल की 188वीं रैंक, फरीदाबाद की रहने वाली आशिमा गोयल के 320वीं रैंक व दिल्ली की श्रुति शर्मा के टॉपर बनने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button