
देशपाल सौरोत
पलवल, 2 जून। नगर परिषद पलवल से आम आदमी पार्टी की चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला आज 3 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उनका नामांकन भरवाने के लिए आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता स्वयं पलवल पहुंंचेंगे तथा पर्चा दाखिल करवाकर डॉ. नवीन रोहिल्ला की जीत के लिए वोटों की अपील करेंगे।
पलवल में भव्य रोड से के साथ जाएंगी नामांकन भरने
इस अवसर पर पलवल में एक भव्य और विशाल रोड शो भी निकाला जाएगा। रोड शो की शुरूआत सुबह 9 बजे न्यू कॉलोनी रोड स्थित डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला के कार्यालय से होगी जो जिला सचिवालय तक पहुंचेगी जहां एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी वैशाली सिंह के समक्ष चेयरमैन पद के लिए अपना पर्चा दाखिल करेंगी।
पलवल को साफ स्वच्छ व भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए साथ दें- नवीन रोहिल्ला
पलवल से आप की चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. नवीन रोहिल्ला ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह पलवल को साफ स्वच्छ व भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें तथा पर्चा दाखिल करने के लिए हमारे साथ चलें।