देशपाल सौरोत
पलवल, 3 जून। पलवल जिले की नगर परिषद पलवल व होडल के होने वाले चुनावों को लेकर आज नामांकन भरने वालों की भीड लगी रही। चेयरमैन पद के लिए पलवल में पांच ने किया नामांकन तो होडल में 2 ने भरा पर्च वहीं पार्षद पद के लिए पलवल में 81 तो होडल में 41 ने किया नांमांकन ।
नगर परिषद पलवल में चेयरमैन पद के लिए आम आदमी पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार डॉ. नवीन रोहिल्ला ने आज पूरे दल-बल के साथ अपना नामांकन दाखिल करने पहुंची। तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन नेत्रपाल तंवर भी गाजे-बाजे के साथ नामांकन भरने पहुंचे इसके अलावा धीरज, राजेश कुमार, भानू प्रताव व रामदत्त सिंह ने भी चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरा।
रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद चुनाव पलवल एवं एसडीएम वैशाली सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद पलवल चेयरमैन पद के लिए पांच नामत: धीरज, राजेश कुमार, भानू प्रताप, रविकांत व रामदत्त सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद पलवल में पार्षद पद के लिए कुल 81 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें वार्ड नंबर-1 से हिर्देश रानी, कविता, पिंकी, वार्ड नंबर-2 से रीना, पदमवती, हेमलता, गीता देवी, वार्ड नंबर-3 से मेहरचंद, दीपचंद, कृष्णपाल, वार्ड नंबर-4 से कंवरपाल, देवेंद्र सिंह, कुसुम, योगेश कुमार, प्रेम शंकर, यशमा रानी, भूदेव शर्मा, वार्ड नंबर-05 से जगराम सिंह, वार्ड नंबर-06 से ज्योति, वार्ड नंबर-7 से रेणु रानी, रेणु, अनिता, ममता, वार्ड नंबर-8 से गीता रानी, करण सिंह, श्यामचंद, वार्ड नंबर-9 से सूरज, भगवान दास, गौतम, वार्ड नंबर-10 सतीश कुमार, अनुज शर्मा, विनोद कुमार, नरेश कुमार, महेंद्र सिंह, मदनलाल, विरेंद्र सिंह, जया शर्मा, वार्ड नंबर-11 से विनोद, हरजीत सिंह, जगबीर सिंह, वार्ड नंबर-12 से विदुशी, रेणु छाबडा, मुकेश राजपाल, वार्ड नंबर-13 पंकज, वार्ड नंबर-14 से प्रदीप सिंह, जीतेंद्र, वार्ड नंबर-15 से तरूण कुमार शर्मा, कमल सिंह, कविता, वार्ड नंबर-16 से ज्योति, रेखा रानी, वार्ड नंबर-17 से पूरजचंद भारद्वाज, योगेंद्र, वार्ड नंबर-18 से पवन भड़ाना, वार्ड नंबर-19 से एकता, कुसुम, वार्ड नंबर-20 से हरेंद्र शर्मा, रामदत्त, वार्ड नंबर-21 से लक्ष्मी, मोनिका, वार्ड नंबर-22 से मनोज कुमार, बिजेंद्र, जगीता बघेल, वार्ड नंबर-23 से गंगालाल, मोहित, हरेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-24 से विक्रम शर्मा, वार्ड नंबर-25 से विनीता रानी शर्मा, वार्ड नंबर-26 से राकेश कुमार, विशन सिंह, वार्ड नंबर-27 से संजय सिंह, वार्ड नंबर-29 से अनिल, नरेश कुमार, नितिन, जवाहर सिंह, वार्ड नंबर-30 से ललिता, पिंकी भारती, नीलम कुमारी तथा वार्ड नंबर-31 से विरेंद्र सिंह, हरकिशन तेवतिया, राजकुमार शामिल हैं।
इसके अलावा रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद चुनाव होडल एवं एसडीएम डा. चिनार ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद होडल चेयरमैन पद के लिए दो नामत: बृज भूषण व संजय मित्तल ने अपना नामांकन पत्र भरा। वहीं नगर परिषद होडल में पार्षद पद के लिए कुल 41 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें वार्ड नंबर-1 से हरेंद्री, वार्ड नंबर-2 से टीकाराम, प्रदीप कुमार, वार्ड नंबर-3 से सीमा, सुनीता देवी, वार्ड नंबर-4 से हेमंत कुमार, दीपक, वार्ड नंबर-7 से कमलेश, वार्ड नंबर-8 से डिगंबर, जगदीश, लेखराज, दुर्गेश कुमार, समय सिंह, वार्ड नंबर-9 से जय सिया राम, मूलचंद, सीमा रानी, वार्ड नंबर-10 श्यामवती, भगवान सिंह, डिगम्बर, वीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, कमलेश, हेतराम, शिव कुमार, वार्ड नंबर-11 से संगीता, वार्ड नंबर-12 से बृजभूषण, रोहताश, गजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-13 लखन सिंह, वार्ड नंबर-14 से सत्यवीर, मीरा, वार्ड नंबर-15 से जयप्रकाश, बलदेव, डालचंद, वार्ड नंबर-16 से सुरेंद्र, निर्मल, संदीप कुमार, वार्ड नंबर-17 से सरिता, वार्ड नंबर-18 से तृप्ति शर्मा, वार्ड नंबर-19 सुषमा, भारती चौहान शामिल हैं।