पलवल से यशपाल तो होडल से राखी होंगी भाजपा की चेयरमैन उम्मीदवार
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत
पलवल, 3 जून। पलवल जिले की नगर परिषद पलवल व होडल के होने वाले चुनावों को लेकर शुक्रवार को भाजपा ने चेयरपद के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। नगर परिषद पलवल अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है तो वहीं होडल नगर परिषद जनरल है।
पलवल नगर परिषद से भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. यशपाल तथा होडल नगर परिषद से श्रीमती राखी को चेयरमैन पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। डॉ. यशपाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक दीपक मंगला, संगठन मंत्री रविद्र राजू, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूडी, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला प्रभारी दिनेश घिलौड, विस्तारक कर्मवीर यादव, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित एवम राजेन्द्र बैंसला सहित शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया है। वहीं होडल से चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती राखी देवी पत्नी लखनलाल सौरोत ने स्थानीय विधायक जगदीश नायर के निवास पर पहुंच मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।