महाराणा प्रताप का जीवन समस्त विश्व को देता है प्रेरणा : कृष्णपाल गुर्जर
पलवल में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह पहुुचे देश-प्रदेश के कई बडे नेता

देशपाल सौरोत
पलवल, 3 जून। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे। उनका जीवन समस्त विश्व को प्रेरणा देता है। महाराणा प्रताप के इतिहास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप ने अपने स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा के लिए सभी सुखों का त्याग कर पहाडिय़ों व दुर्गम वनों में रहकर अपना जीवन व्यतीत किया था। गुर्जर ने युवाओं से आह्वान किया कि महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। आज युवाओं को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। केन्द्रीय मंत्री श्री गुर्जर पलवल के महाराण प्रताप भवन में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्र्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरेंद्रपाल राणा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह, भारत सरकार के सूचना आयुक्त ठाकुर उदय महुरकर और पलवल से भाजपा विधायक दीपक मंगला रहे। समारोह की शुरूआत महाराण प्रताप भवन में लगी विशाल महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर शाम को शहरभर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।
साहस और वीरता के प्रतीक थे महाराणा प्रताप: दीपक मंगला
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपक मंगला ने कहा कि महाराणा प्रताप एक पराक्रमी योद्धा थे तथा वह साहस और वीरता के प्रतीक थे। महाराणा प्रताप के बताए मार्ग पर चलकर युवाओं को उनकी तरह योद्धा बन देश की रक्षा के लिए तैयार रहने का ²ढ़ संकल्प लेना चाहिए।
महाराणा प्रताप जैसे महान पुरुष से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए: ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे महान पुरुष से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।
महाराणा प्रताप साहस व वीरता के प्रतीक थे:उदय महूरकर
भारत सरकार में सूचना आयुक्त व प्रसिद्ध इतिहासकार ठाकुर उदय महूरकर ने कहा कि महाराणा प्रताप साहस व वीरता के प्रतीक थे।
डॉ. हरेन्द्रपाल राणा ने किया आभार व्यक्त
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्र्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हरेंद्रपाल राणा ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त किया।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
समारोह में पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, जजपा के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम, तेलंगाना राजपूत सभा के संरक्षक विजय सिंह बैंस, तेलंगाना राजपूत सभा के अध्यक्ष रवि ठाकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा हरियाणा के अध्यक्ष सतपाल सिंह चौहान, क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ के अध्यक्ष ठाकुर प्रताप भाटी, राजपूत प्रीतिनिधि सभा के अध्यक्ष विजय सिंह गहलौत, क्षत्रिय सभा पलवल के अध्यक्ष राम बाबु, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रणवीर मनोज, कंवर सूरजमल भूरा, धर्मवीर पार्षद, पप्पू पार्षद, विनोद पार्षद, सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश भाटी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतबीर पटेल, महामंत्री राजिंदर राणा, सुरेश भारद्वाज आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

फोटो-पलवल के महाराणाा प्रताप भवन में आयोजित सभा में उपस्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक दीपक मंगला व आयोजक डॉ. हरेन्द्रपाल राणा तथा अन्य।