
देशपाल सौरोत
पलवल, 4 जून। नगर परिषद के वार्ड नंबर 28 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ममता तंवर ने पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पलवल की चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम वैशाली सिंह के समक्ष अपना नामाकन पत्र दाखिल किया। श्रीमती ममता तंवर आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक चंद तंवर की पुत्रवधु हैं। त्रिलोक तंवर नगर परिषद पलवल से चेयरमैन पद की टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन पार्टी ने डॉ. नवीन रोहिल्ला को चेयरमैन टिकट दे दी। जिसके बाद अब त्रिलोक तंवर की पुत्रवधु श्रीमती ममता तंवर ने पार्षद पद का नामांकन किया किया।
पलवल में चलेगा आप का जादू: त्रिलोक तंवर
आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक चंद तंवर ने दावा किया है कि पलवल में एक तरफा आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। यहां के लोगों को दिल्ली का मॉडल पसंद आ रहा है इसलिए चेयरमैन सहित सभी 31 वार्डों में आप की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पलवल में एकतरफा आप की झाडू चलेगी। उन्होंने दावा किया कि वार्ड नंबर 28 में ममता तंवर के पक्ष में लोग भारी संख्या में मतदान कर विजयी बनाएंगे।