
देशपाल सौरोत
पलवल, 5 जून। नामंकन प्रकिया समाप्त होने के उपरांत अब नगर परिषद चुनाव को लेकर पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसी कडी में रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन कर चुनावी रणनीति तैयार की। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने की जबकि जिला प्रभारी दिनेश घिल्लोड भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। वहीं चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल ने सामुहिक रूप से सभी का आभार व्यक्त कर चुनसवी जिम्मेदारी संभालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज भी चेयरमैनी उम्मीदवार बनाया जाना एक सपने जैसा ही लग रहा है इससे साबित हो गया है कि सामान्य से कार्यकत के सर ताज सजा देना ऐसा सिर्फ भाजपा संगठन में ही मुमकिन है।
स्वयं अपने आपको चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल समझकर चुनावी रण में उतीरे एक-एक कार्यकर्ता- दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने बैठक में सभी के समक्ष भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चे के पदाधिकारियों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को चुनाव में उनकी जिम्मेदारियां सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर इस चुनाव को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जनहितैषी नीतियों का प्रचार व प्रसार कर पार्टी उम्मीदवार को विजयी बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम सबको इस चुनाव में अपना सौ फीसदी देना है। उन्होंने कहा कि आज से एक-एक कार्यकर्ता स्वयं अपने आपको चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल समझकर चुनावी रण में उतरना है। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भले ही आज हम इस चुनाव में लोगों के मिल रहे समर्थन से भारी मतों से जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं लेकिन अब हमें इस जीत को हरियाणा में नंबर-1 बनाने के लिए दिन-रात जुटना होगा।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य तौर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक पवन अग्रवाल, सूरज पांडे, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित व राजेंद्र बैंसला, जिला उपाध्यक्ष राजीव कत्याल, महेन्द्र भडाना, जिला सचिव संजय राणा, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह नवीन, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, दिनेश कौशिक, पूर्व नगर परिषद चैयरमैन पुत्र अविनाश शर्मा, जिला सचिव यशमा सिंह, युवा जिलाध्यक्ष देवांशू गौड़, ओबीसी जिला अध्यक्ष जयराम प्रजापति, योगेश नौहवार, हेमदत्त पाठक, केशव भारद्वाज, आशा भारद्वाज, लेखराज सहरावत, दीपक तायल, नितिन शर्मा, यशपाल कमरवाली, मुकेश वाल्मिकी, संजय वाल्मिकी, दुर्गा प्रसाद, अनेकों मुख्यरूप से मौजूद थे।

फोटो-भाजपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं व कार्याकर्ताओं के बीच पलवल के विधायक दीपक मंगला चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल की जीत के निए चुनावी रणनीति बनाते हुए।