पलवल में विधायक दीपक मंगला की बल्ले-बल्ले, 2 पार्षदों को जितवाया निर्विरोध
पलवल के विधायक दीपक मंगला का अब चेयरमैन चुनाव पर निशाना
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत
पलवल, 7 जून। पलवल नगर परिषद के चुनाव में विधायक दीपक मंगला की बल्ले-बल्ले हो गई है। चुनाव के लिए मतदान से पूर्व ही विधायक दीपक मंगला की लोकप्रियता आज उस समय और बढ़ गई जब उन्होंने पलवल शहर के 2 अलग-अलग वार्डों में 2 पार्षदों पर आपसी सहमति बनवाकर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित करा दिया। इनमें नगर परिषद के वार्ड नंबर-6 से श्रीमति ज्योति पत्नी रविन्द्र खेडी तथा वार्ड नंबर- 19 से श्रीमती एकता चौधरी पत्नी मयंक चौधरी को निर्विरोघ पार्षद घोषित किया गया। दोनों ही नवनिर्वाचित पार्षदों ने मंगलवार को विधायक दीपक मंगला के निवास पहुंचकर उनका आभार व्यक्त कर चेयरमैन के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. यशपाल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए दिन-रात चुनाव प्रचार में जुट जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला व भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला भी मुख्यरूप से मौजूद थे। पार्षद एकता चौधरी पूर्व विधाय सुभाष चौधरी के भतीजे मयंक चौधरी की पत्नी हैं। आज दोनों पार्षदों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही भाजपाईयों ने जमकर जश्र मनाया।
2 पार्षदों का निर्विरोध चुना जाना भाजपा केे लिए पलवल में बडा शुभ संकेत: दीपक मंगला
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने कहा कि चुनाव से पहले ही शहर में 2 पार्षदों का निर्विरोध निर्वाचन होना भाजपा केे लिए पलवल में बडा शुभ संकेत है। इससे साबित होता है कि शहर की जनता को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति भा रही है। उन्होंने इस बडी जीत के लिए शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें इन दोनों पार्षदों को चुना है वह भी उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे साथ ही उन्होंंने नगर की जनता से चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. यशपाल को भारी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की।
डॉ. यशपाल की जीत पलवल में बढाएगी विकास की रफ्तार: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल की जीत पलवल में विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे भाजपा के पक्ष में लहर बनती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पलवल में चेयरमैन सहित सभी 31 वार्डों में एकतरफा भाजपा की जीत होगी।

