देशपाल सौरोत
पलवल, 16 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में पलवल के जेसीबी मॉडर्न स्कूल का परीक्षा परीणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 103 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी थी जो शत-प्रतिशत पास हुए हैं। विज्ञान संकाय में अनुज पुत्र दलबीर ने 93.4 प्रतिशत अंक लिए जबकि कला संकाय में प्रीत पुत्र सतीश ने 93.2 प्रतिशत अंक लिए वहीं सोनिया पुत्री सुनील ने 90 प्रतिशत अंकर लेकर जिले में अपना दबदबा कायम रखा। इसके अलावा स्कूल के 20 छात्रों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बच्चों की इस बडी कामयाबी पर उन्हें दी बधाई
स्कूल के प्रधानाचार्य एसके शर्मा व डायरेक्टर हितेश शर्मा ने बच्चों की इस बडी कामयाबी पर उन्हें पुरूस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसका श्रेय बच्चों की कडी मेहतन व स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को दिया है।
Leave a Reply