
देशपाल सौरोत
पलवल, 16 जून। भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि आज देश-प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, इसलिए निकाय चुनाव में भी भाजपा को जिताकर एक और इंजन को जोडकर ट्रिप्पल इंजन की सरकार बनानी होगी तभी पलवल शहर में विकास की रफ्तार बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने मिलकर पलवल को हरियाणा का पहला ऐसा जिला बना दिया है जो आज कनेक्टिविटी में नंबर-वन बन गया है। केजीपी-केएमपी के अलावा यहां से बनने वाली रेलवे कोरिडोर, पलवल में 1200 एकड में बनने वाली आईएमटी तथा जेवर ऐयरर्पोट से सीधे जुड़ाव के बाद पलवल की तस्वीर ही बदल जाएगी और यह क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप से भी मजबूत हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इसलिए पलवल में भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल को जिताकर डबल इंजन की सरकार में शहर की छोटी सरकार के लिए एक और इंजन जोड दें ताकि यहां विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाया जा सके। विधायक मंगला पलवल में रेलवे रोड स्थित धर्म प्लाजा में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने कई इलाकों में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से वोटों की अपील की।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
सभा का संचालन भाजपा नेता वीरेन्द्र शर्मा ने किया जबकि इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ.हरेंद्र पाल राणा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक पवन अग्रवाल, गंगालाल गोयल, चन्द्रभान गुप्ता, भाजपा नेता मेहर चंद गहलोत, धर्मेन्द्र तेवतिया, ममता चौहान, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, राजीव कत्याल, महेंद्र भड़ाना व जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।
अबकी बार लाईनपार इलाकों में और अधिक करेंगे विकास: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने लाईनपार इलाके का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में तो इस इलाके में निकला नहीं जाता था लेकिन उन्होंने अपने विधायक काल में यहां एक कम्यूनिटी सैंटर, पलवल का सबसे भव्य व सुंदर पॉर्क के अलावा करीब सैकडों गलियों व सडकों का निर्माण कराया है। पिछले दिनों कोरोना काल के चलते विकास कार्यों में ढि़लाई जरूर आई है लेकिन इसकी रफ्तार को और तेज करके लाईनपार मोहन नगर, कैलाश नगर, इसलामाबाद, बसंतगढ़, हरि नगर आदि सभी इलाकों का सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा।