देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 10 जुलाई। माना कि इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना, लेकिन जिद्द हो कुछ पाने की तो कठिन भी नहीं है सपनों का हकीकत में बदल जाना। जीं हां कुछ ऐसा ही कर दिया है दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के छात्र आर्यन चौहान ने। आर्यन ने एकबार फिर से पलवल जिले का परचम परचम समूचे देश में लहराया दिया है। स्कूल के छात्र आर्यन चौहान ने पूरे भारत में सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा में 570 वी रैंक प्राप्त करके पलवल जिले का गौरव बढ़ा दिया है। छात्र की इस बडी उपलब्धि पर पूरे स्कूल में हर्ष की लहर दौड गई है। इस दौरान मितठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया।
यूपीएसपी में भी पलवल का डंका बजा चुका है डीपीएस पलवल का छात्र
बता दें कि हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में भी डीपीएस पलवल के छात्र अजय चौधरी ने अपनी सफलता का परचम लहराकर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया था। और अब सामान्य लॉ प्रवेश परीक्षा में 570 वी रैंक आर्यन चौहान ने अपनी सफलता से पलवल का डंका पूरे देश में बजा दिया है।
अपना लक्ष्य तय कर मंजिल को हासिल करें छात्र-छात्राएं: एसपी लाल
डीपीएस पलवल के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने छात्र आर्यन चौहान की बडी सफलता पर बधाई देते हुए इसका पूरा श्रेय अध्यापकों का मार्ग दर्शन, माता- पिता का स्नेह और बच्चे की कठिन मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि आर्यन ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे पलवल जिले का मान देशभर में बढ़ाया है। उन्होंने उन्होंने छात्रों से अपने जीवन में लक्ष्य तय करते हुए कडी मेहनत करने की अपील की है। उनका कहना है कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है बस जरूरत है तो लक्ष्य बनाकर कडे परिश्रम की।