अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

पूर्व मंत्री करण दलाल ने अब केजीपी पर इंटरचेंज के लिए किया आंदोलन का ऐलान

पलवल में 22 जुलाई को विशाल प्रदर्शन से होगी शुरूआत

दलाल बोले- सडक़ों पर भी उतरेंगे, धरना, प्रदर्शन तथा अधिकारियों का घेराव करके भी लड़ी जाएगी लडाई
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 10 जुलाई। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कदावर नेता करण सिंह दलाल ने केजीपी (कुंड़ली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ रोड़ स्थित पेलक गांव के पास इंटरचेज बनाए जाने की मांग को लेकर अब आर-पार के आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पलवल के विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि आंदोलन की शुरूआत 22 जुलाई को जिला सचिवालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन व सभा करके की जाएगी। उन्होंने खुली चेतावनी दी है कि अगर इसके बावजूद भी इंटरचेज पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो राज्य सरकार व जिला प्रशासन को परेशान करने वाला तीखा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिले के हित की लड़ाई अब हर तरह से लड़ी जाएगी। उसके लिए सडक़ों पर भी उतरेंगे, धरना, प्रदर्शन तथा अधिकारियों का घेराव करके भी लड़ी जाएंगी। साथ ही कानूनी स्तर पर भी अदालतों के माध्यम से भी लड़ाई लड़ी जाएगी।
2014 में मिले थे केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री से
पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि केजीपी पर इंटरचेंज की मांग को लेकर 2014 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री से उस समय केे पलवल जिले के तीनों विधायक मिले थे तथा उस समय आश्वासन मिला था कि जल्द ही इंटरचेंज बना दिया जाएगा। उसके बाद 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा भी कई बार घोषणाएं कर वाही-वाही लूटी जा चुकी है। इतना ही नहीं किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने की भी प्रक्रिया शुरू करा दी गई, लेकिन आज सात साल बीतने के बाद भी केजीपी पर अलीगढ़ रोड से जोडऩे के लिए पेलक गांंव के पास जो इंटरचेंज बनना था, वह काम शुरू नहीं हुआ है। बार-बार आवाज उठाने के बाद भी भाजपा सरकार की नींद नहीं खुल रही है। अब इस नींद को खोलने के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए पहले जिला सचिवालय पर धरना प्रदर्शन होगा तथा उसके बाद अनिश्चिकालीन धरना केजीपी पर भी शुरू करना पड़ा तो किया जाएगा।
इंटरचेंज बनने से पलवल होगा जाममुक्त
दलाल ने कहा कि जिला सचिवालय पर धरना प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा की पूरी टीम भी मौजूद रहेगी तथा साथ ही इलाके के किसान व युवा भी मौजूद रहेंगे। दलाल ने कहा कि इस इंटरचेंज के न बनने से पलवल मेंं किठवाडी चौक व अलीगढ़ रोड पर जाम रहता है। जिसका असर पर पलवल शहर में पड़ता है तथा पलवल में भी दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। इससे प्रदूषण भी शहर में रहता है। जाम के कारण मरीज अस्पतालों तक समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पलवल-सोहना रोड पर धतीर गांव में सडक़ की हालत इतनी बदतर है कि पैदल भी व्यक्ति नहीं निकल सकता है। जिले का सबसे बड़ा गांव होने के बावजूद धतीर में राजमार्ग पर सडक़ खराब पड़ी है, लेकिन सरकार के विधायकों व अधिकारियों को इसकी सुध नहीं है।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर युवा कांग्रेस पलवल के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल के उनके साथ मुख्यरूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button